रांची का खौफनाक अपराध: जब पारिवारिक मतभेद अपराध में बदल जाये तो अंजाम कितना भयानक हो सकता है, देखिये इस खबर में
Jharkhand Desk: चान्हो थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बढ़इया गांव में छह माह से लापता शख्स की गुमशुदगी की गुत्थी आखिरकार सुलझा लिया गया है. तीन दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने कुएं से उसका शव बरामद किया है. जहां एक पत्नी ने पति की हत्या कर उसके शव को घर के कुएं में दफन कर दिया और फिर जेसीबी से कुएं को पूरी तरह भरवा दिया.
छह महीने तक गुमशुदगी के बाद जब बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने तीन दिन की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया और हत्या की गुत्थी सुलझा ली. लेकिन,चान्हो की यह वारदात घरेलू विवाद से उपजे एक खौफनाक अपराध का उदाहरण बन गया है. पत्नी ने न सिर्फ पति की हत्या कराई बल्कि सबूत मिटाने के लिए पूरा कुआं ही बंद करवा दिया. पुलिस की सतर्कता और बेटे की शिकायत से मामला खुला और एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ.
दरअसल, यह घटना दिखाती है कि पारिवारिक मतभेद जब अपराध में बदलते हैं तो अंजाम कितना भयानक हो सकता है. जानकारी के अनुसार, मृतक रामबली यादव ने दूसरी शादी चम्पा उरांव से की थी और वाराणसी से आकर चान्हो में बस गया था. इस दौरान वह जमीन की खरीद-बिक्री के कारोबार में लगा हुआ था. अपनी आमदनी का अधिकांश हिस्सा वह अपनी पहली पत्नी को भेजा करता था जो बात चम्पा को नागवार गुजरी. इसी नाराजगी ने एक खतरनाक साजिश को जन्म दिया. चम्पा ने अपने पति की हत्या के लिए बुढ़मू के शूटरों को 30 हजार रुपये में सुपारी दी और 20 हजार रुपये एडवांस में भी दे दिए. हत्या की रात आरोपियों ने रामबली यादव को तीन गोलियां मारीं और उसके शव को घर के पीछे स्थित कुएं में फेंक दिया.
इसके बाद कुएं को जेसीबी मशीन से भरवा दिया गया ताकि किसी को शक न हो और हत्या का कोई सबूत न बचे। छह महीने तक शव कुएं में ही दफन रहा और मामला दबा रहा. जब छह महीने तक रामबली यादव का कोई पता नहीं चला तो उनके बेटे राहुल ने चान्हो थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर दूसरी पत्नी चम्पा उरांव को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल की और कुएं में शव होने की जानकारी दी. पुलिस और प्रशासन की टीम ने तीन दिनों तक खुदाई कर कुएं से रामबली यादव का शव निकाला.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों में यह घटना चर्चा का विषय बन गई. शव बरामद होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी चम्पा उरांव सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि चम्पा ने हत्या की योजना खुद रची थी और सुपारी के लिए रकम दी थी.







