झारखण्ड में 11,000 करोड़ रुपये के ग्रीन स्टील निवेश से बदलेगा औद्योगिक परिदृश्य, सीएम हेमंत सोरेन को WEF का व्हाइट बैज सम्मान
निवेश के अंतर्गत हिरसाना ईज़ी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी में ₹7,000 करोड़, कॉम्बी मिल परियोजना में ₹1,500 करोड़ तथा टिनप्लेट विस्तार परियोजना में ₹2,600 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।@JharkhandAtWEF @IndiainSwiss #Davos26 #WEF2026 #jharkhandatdavos https://t.co/h3svc1895K
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 19, 2026
निवेश के अंतर्गत हिरसाना ईज़ी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी में ₹7,000 करोड़, कॉम्बी मिल परियोजना में ₹1,500 करोड़ तथा टिनप्लेट विस्तार परियोजना में ₹2,600 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।@JharkhandAtWEF @IndiainSwiss #Davos26 #WEF2026 #jharkhandatdavos https://t.co/h3svc1895K
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 19, 2026
WEF के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को व्हाइट बैज से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री की ओर से WEF को सहयोग का औपचारिक पत्र सौंपा गया, जिसमें क्रिटिकल मिनरल्स एवं नई ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता संरक्षण जैसे विषयों पर सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत की गई. राज्य सरकार का विजन 2050, WEF की समावेशी समाज की अवधारणा के अनुरूप बताया गया.
वहीं, स्वीडन ने झारखंड में अर्बन ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है. इस संबंध में भारत और स्वीडन के बीच अप्रैल माह में संभावित सहयोग और निवेश को लेकर एक राउंड टेबल बैठक आयोजित किए जाने की योजना है. इसके अलावा, वर्ल्ड वुमन लीडर्स फोरम के प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई, जिसमें महिला राजनीतिक नेतृत्व को सशक्त बनाने और झारखंड के साथ सहयोगात्मक ढांचे के निर्माण पर चर्चा हुई.







