Movie prime

झारखण्ड में 11,000 करोड़ रुपये के ग्रीन स्टील निवेश से बदलेगा औद्योगिक परिदृश्य, सीएम हेमंत सोरेन को WEF का व्हाइट बैज सम्मान

Ranchi: WEF के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को व्हाइट बैज से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री की ओर से WEF को सहयोग का औपचारिक पत्र सौंपा गया, जिसमें क्रिटिकल मिनरल्स एवं नई ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता संरक्षण जैसे विषयों पर सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत की गई...
 
Jharkhand CM
Ranchi: विश्व आर्थिक मंच 2026 के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने दावोस में टाटा स्टील के शीर्ष नेतृत्व के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में टाटा स्टील ने झारखंड में न्यू एज ग्रीन स्टील तकनीक के तहत कुल 11,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता दोहराई. इस संबंध में आशय पत्र और सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर भी किए गए.
इन परियोजनाओं पर होगा निवेश
प्रस्तावित निवेश के तहत हिरसाना ईजी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी में 7,000 करोड़ रुपये, कॉम्बी मिल परियोजना में 1,500 करोड़ रुपये तथा टिनप्लेट विस्तार परियोजना में 2,600 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. ये सभी परियोजनाएं पर्यावरण अनुकूल ग्रीन स्टील तकनीक पर आधारित होंगी, जिनमें नीदरलैंड और जर्मनी की उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा.


 


WEF के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को व्हाइट बैज से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री की ओर से WEF को सहयोग का औपचारिक पत्र सौंपा गया, जिसमें क्रिटिकल मिनरल्स एवं नई ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता संरक्षण जैसे विषयों पर सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत की गई. राज्य सरकार का विजन 2050, WEF की समावेशी समाज की अवधारणा के अनुरूप बताया गया.

Jharkhand CM वहीं, स्वीडन ने झारखंड में अर्बन ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है. इस संबंध में भारत और स्वीडन के बीच अप्रैल माह में संभावित सहयोग और निवेश को लेकर एक राउंड टेबल बैठक आयोजित किए जाने की योजना है. इसके अलावा, वर्ल्ड वुमन लीडर्स फोरम के प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई, जिसमें महिला राजनीतिक नेतृत्व को सशक्त बनाने और झारखंड के साथ सहयोगात्मक ढांचे के निर्माण पर चर्चा हुई.