Movie prime

घाटशिला- नामांकन पत्रों की आज हुई स्क्रूटनी, किसी ने नामांकन वापस लिया तो किसी 3 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द

Jharkhand Desk: घाटशिला उपचुनाव से पहले आज निर्दलीय उम्मीदवार बिक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में अब घाटशिला उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव में स्क्रूटनी के बाद 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. आज एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया, जिससे अब चुनावी मैदान में 13 प्रत्याशी बचे हैं.
 
JHARKHAND GHATSILA

Jharkhand Desk: घाटशिला उपचुनाव से पहले आज निर्दलीय उम्मीदवार बिक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में अब घाटशिला उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव में स्क्रूटनी के बाद 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. आज एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया, जिससे अब चुनावी मैदान में 13 प्रत्याशी बचे हैं.

बता दें कि घाटशिला उपचुनाव के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें 15 पुरुष और 2 महिला थे. बता दें कि स्क्रूटनी में जिन तीन प्रत्याशियों के नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द किए गए थे, उनमें निर्दलीय मालती टूडू, आपकी विकास पार्टी के दुखी राम मांडी और राष्ट्रीय सनातन पार्टी के मंगल मुर्मू शामिल हैं. आज निर्दलीय प्रत्याशी बिक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

बता दें, कि जिन प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं-परमेश्वर टुडू निर्दलीय, श्रीलाल किस्कू निर्दलीय, बाबूलाल सोरेन भाजपा, सोमेश चंद्र सोरेन झामुमो, पार्वती हांसदा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक), मनसा राम हांसदा निर्दलीय, नारायण सिंह निर्दलीय, विकास हेंब्रम निर्दलीय, पंचानन सोरेन भारत आदिवासी पार्टी, बसंत कुमार तोपनो निर्दलीय, रामदास मुर्मू जेएलकेएम, मनोज कुमार सिंह निर्दलीय और रामकृष्ण कांति महली निर्दलीय.