Movie prime

रांची में सनसनी: दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी पर फायरिंग, गंभीर रूप से घायल

Jharkhand Desk: दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की सूचना मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी, रातू थाना प्रभारी, नगड़ी थाना प्रभारी और पुंदाग ओपी प्रभारी भी मौके पर पहुचे. पुलिस की टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मौके पर एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है. पुलिस की टीम को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है, जिसमें अपराधी नजर आए हैं.
 
JHARKHAND CRIME NEWS

Jharkhand Desk: राजधानी रांची के कटहल मोड़ इलाके में सोमवार को दोपहर एक सनसनीखेज घटना में सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में कारोबारी को आधा दर्जन से अधिक गोलियां लगी हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायल कारोबारी को तुरंत पारस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

रांची में सनसनी: दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी पर फायरिंग, गंभीर रूप से घायल |

स्थानीय लोगों ने बताया कि राधेश्याम साहू हर दिन की तरह अपनी दुकान शांभवी इंटरप्राइजेज के पास खड़े थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. दिनदहाड़े फायरिंग होने की वजह से थोड़ी देर के लिए कटहल मोड़ के पास हड़कंप मच गया. राधेश्याम साहू को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने किसी तरह घायल राधेश्याम को अस्पताल पहुंचाया. आपको बता दें कि राधेश्याम साहू कटहल मोड़ में छड़ और सीमेंट का कारोबार करते हैं.

दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की सूचना मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी, रातू थाना प्रभारी, नगड़ी थाना प्रभारी और पुंदाग ओपी प्रभारी भी मौके पर पहुचे. पुलिस की टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मौके पर एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है. पुलिस की टीम को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है, जिसमें अपराधी नजर आए हैं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. कारोबारी को दलादली ओपी क्षेत्र के कटहल मोड़ के पास अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई. दलादली ओपी के प्रभारी सत्यप्रकाश ने मंगलवार को ही अपना पदभार संभाला है, पदभार संभालने के दूसरे ही दिन अपराधियों ने बड़ी चुनौती दे डाली है.

जांच जारी

रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि कारोबारी को गोली अज्ञात अपराधियों के द्वारा मारी गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार तहकीकात की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं राधेश्याम के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.