Movie prime

झारखंड में कड़ाके की ठंड, सुबह घना कोहरा और दिन में बर्फीली हवाएं...गुमला, खूंटी...का तापमान पहुंचा 7.2°C...

Jharkhand Weather Today: आज गुमला में अच्छी खासी कड़ाके की ठंड देखने को मिली. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन आज से न्यूनतम तापमान एक बार फिर से गिरावट की संभावना जताई गई है. रांची मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है...
 
JHARKHAND WEATHER TODAY

Jharkhand Weather Today: झारखंड की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान, जो बीते दिनों 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था, कल यानी सोमवार को एक बार फिर 10 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था. तापमान में इस बढ़ोतरी के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली थी. रांची में पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला का 7.2 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही, डालटेनगंज का 8.2 और राजधानी रांची का 10.2 डिग्री दर्ज किया गया है. 

शीतलहर की चपेट में झारखंड, खूंटी में 3 डिग्री पहुंचा तापमान, जानिए अगले 2  दिन कैसा रहेगा मौसम - India TV Hindi

आज गुमला में अच्छी खासी कड़ाके की ठंड देखने को मिली. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन आज से न्यूनतम तापमान एक बार फिर से गिरावट की संभावना जताई गई है. रांची मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है.

आज खासतौर पर गुमला, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़ व गढ़वा जिले के लोग एकदम सावधान रहे. यहां पर न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. रांची मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इससे 2 डिग्री कम भी रह सकती है. इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए. हालांकि बर्फीली ठंडी हवाओं को बिल्कुल हल्के में न लें. सुबह में घना कोहरा और दोपहर में कर्कश धूप में भी अच्छी खासी ठंड देखने को मिलेगी.

दिसंबर में भी नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए यूपी में कैसा रहेगा मौसम

बर्फीली हवाओं से सावधान
वहीं, झारखंड के बाकी जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी. अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 11 के बीच रहने की संभावना है. इसके बावजूद अच्छी खासी बर्फ़ीली हवा सुबह में देखने को मिलेगी. ऐसे में खासतौर पर वह लोग जो मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं, वह एकदम सावधान रहे.

गुमला, खूंटी में आज पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
झारखंड के गुमला, खूंटी और लातेहार जैसे जिलों में आज कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. बता दें कि ये जिले पूरी तरह से जंगल से घिरे हुए हैं. यहां पर आलम यह है कि शाम के पांच बजते ही लोग अलाव जला कर खुद को गर्म रख रहे हैं. अलाव के बिना यहां पर हर गली और मोहल्ला अधूरा सा लगता है. यहां का न्यूनतम तापमान आपको अक्सर 4 से 5 डिग्री देखने को मिलेगा.