Movie prime

झारखंड में पड़ रही जमाने वाली ठंड, गुमला का तापमान पहुंचा 2.8°C..IMD का शीतलहर का येलो अलर्ट...

Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची समेत खासतौर पर पलामू, खूंटी, लोहरदगा व लातेहार जैसे जिलों में शीतलहर को लेकर आज भी अलर्ट जारी है और कल भी येलो अलर्ट था. ऐसे में यहां पर हर गली मोहल्ले में आपको सिर्फ और सिर्फ हर थोड़ी दूरी पर अलाव ही नजर आएगा. क्योंकि, ऐसी बर्फली हवा है कि दोपहर के 3:00 के बाद भी घर से निकलना मुश्किल लग रहा है...
 
Weather

Jharkhand Weather Update: झारखंड में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सुबह से लेकर रात घने कोहरा छाया रह रहा है. ऐसे में बढ़ती ठंड ने लोगों की कनकनी बढ़ा दी है. आलम ऐसा है कि लोग सुबह से लेकर शाम तक लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कई जिलों में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने झारखंड के कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में अभी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट देखने को मिल सकती है. राज्य के 9 जिलों में तापमान पहले ही 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है.

इस मौसम में क्या ठीक है श्रीनगर या गुलमर्ग जाना? कितना है तापमान और कैसे  हैं वहां के हाल; यहां जानें - Jammu Kashmir Snowfall Is it better to go to  Srinagar

झारखंड में ठंड का सितम जारी
झारखंड की राजधानी रांची समेत खासतौर पर पलामू, खूंटी, लोहरदगा व लातेहार जैसे जिलों में शीतलहर को लेकर आज भी अलर्ट जारी है और कल भी येलो अलर्ट था. ऐसे में यहां पर हर गली मोहल्ले में आपको सिर्फ और सिर्फ हर थोड़ी दूरी पर अलाव ही नजर आएगा. क्योंकि, ऐसी बर्फली हवा है कि दोपहर के 3:00 के बाद भी घर से निकलना मुश्किल लग रहा है.

झारखंड में यह जो ठंड है. यह तो सिर्फ ट्रेलर है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, अभी तो और जबरदस्त ठंड देखने को मिलेगी. जब 28 तारीख के बाद न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी. फिलहाल तो सिर्फ गुमला का न्यूनतम तापमान आपको दो डिग्री देखने को मिल रहा है, लेकिन आने वाले 2-3 दिनों के अंदर 2-4 डिग्री के अंदर लगभग हर एक जिलों का तापमान देखने को मिलेगा.

ठंड से रहें सावधान!
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह जो समय है. यह फिलहाल ठंड का एकदम पीक समय है. फिलहाल का 10-15 दिन लोगों को काफी संभल के रहना होगा. बूढ़े, बच्चे और बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि जो यंग हैं. वह भी इस समय बीमार हो सकते हैं. किसान अपने फसल का ख्याल रखें और गर्म कपड़े का भरपूर सेवन करें.