Movie prime

झारखंड में ठंड का भयंकर कहर, गुमला का तापमान पहुंचा 2.2°C, IMD का पूरे झारखंड में येलो अलर्ट...

Jharkhand Weather Update: मैक्लुस्कीगंज में तो दिन में भी घना कोहरा देखा गया. यहां प्रचंड ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान गिरकर 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, कांके में भी काफी अधिक ठंड है...
 
Jharkhand Weather Today

Jharkhand Weather Update: इस बार की ठंडी ने लोगों को अस्त व्यस्त कर दिया. लोग इस भयंकर ठंड की वजह से कोई काम ठीक तरह से नहीं कर पा रहे. एक तो इतनी ठंड उपर से ये हवाएं. मानों ये हवाएं शरीर को गला रही हो. इस पछुआ हवा का ऐसा अटैक देखा जा रहा है कि शिमला और कश्मीर की ठंडी हवाएं भी फेल हो गई हैं. गुमला की हालत तो कुछ ऐसे है कि यहां पर पिछले 24 घंटे में सबसे कम 2.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

ऐसे में आप समझ सकते हैं कि ऐसा तापमान कश्मीर, शिमला और हिमालय के हिल स्टेशन में ही देखा जाता है. वहीं, हिल स्टेशन के ठंड के मामले में गुमला, खूंटी और रांची जिले अच्छी टक्कर दे रहे हैं. हालाांकि रांची मौसम विभाग ने पहले से ही कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.

वहीं, झारखंड के अन्य जिलों का भी कुछ ऐसा ही हाल हो रहा है. खूंटी और लोहरदगा का तापमान 3.7 डिग्री तो डाल्टनगंज का 4.6 डिग्री, सरायकेला खरसावां, पाकुड़ और लातेहार का 6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इन जिलों में ठंड का प्रकोप ऐसा है कि आपको शाम 4:00 बजे ही सड़क खाली देखने को मिल जाएगी. यहां बेहद जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताते हैं कि आज पूरे राज्य में फिलहाल शीतलहर देखा जा रहा है. यह शीतलहर केवल शाम और सुबह नहीं. बल्कि, दोपहर में भी देखी जाएगी. इसीलिए लोग दोपहर में धूप सेकें तो थोड़ा सावधान रहें. इसे लेकर ही मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस ठंड को गंभीरता से लें. बच्चे और बूढ़े एकदम सावधान रहें. आने वाले 3-4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.