Movie prime

महागठबंधन को झटका...बिहार में इंडिया ब्लॉक से अलग हुआ JMM, झारखंड में समर्थन के बावजूद बिहार में नहीं मिला 'सम्मान'

Jharkhand Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने गठबंधन से अलग होकर बिहार की 6 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
 
JMM

Jharkhand Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने गठबंधन से अलग होकर बिहार की 6 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बिहार में राजद की उपेक्षा से नाराज झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर ये बातें कहीं. पार्टी की ओर से न सिर्फ बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. 

Jharkhand Politics: अब हेमंत सोरेन के हाथ में झामुमो की पूरी कमान! कल्पना  सोरेन की होगी अहम भूमिका, शिबू सोरेन रहेंगे संस्थापक संरक्षक

इन छह सीटों पर झामुमो उतरेगा उम्मीदवार

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने बिहार की छह सीट चकाई, धमदाहा, कटोरिया,मनिहारी,जमुई और पीरपैंती पर उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है और यह संख्या 10 तक जा सकती है. उन्होंने बताया कि बिहार में हम पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. पार्टी ने आज ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, डॉ. स्टीफन मरांडी, बसंत सोरेन, विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, अभिषेक प्रसाद पिंटू, हेमलाल मुर्मू, पंकज मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव, मिथिलेश ठाकुर सहित 20 स्टार प्रचारकों के नाम भी घोषित कर दिया. इन स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है.

अब बिहार में चुनाव बहुमुखी हो गया है. महागठबंधन में भी खींचतान है, ऐसे में हमारी पूरी कोशिश होगी कि हमारे सभी छह उम्मीदवार जीत दर्ज करे. हम पूरी समर्पण के साथ बिहार चुनाव लड़ेंगे.

'हमने बिहार में महागठबंधन के सभी घटक दलों से अपनी बात रखी थी'

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमने बिहार में गठबंधन के सभी घटक दल और खासकर राजद-कांग्रेस के आलाकमान से अपनी चिन्हित सीट के बारे में बात की. लेकिन इस पर अभी तक हमें कोई तरजीह नहीं दी गयी. बिहार में राजद ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में झामुमो इंडिया ब्लॉक में रहकर चुनावी समर में उतरना चाहता था लेकिन अभी तक राजद-कांग्रेस की ओर से झामुमो की दावेदारी को नजरअंदाज करने के बाद पार्टी ने बिहार की छह विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी.