झारखंड में चौंकानी वाली ठंड, रांची के मैकलुक्सिगंज का पारा पहुंचा 0°C..शीतलहर से कांपा कांके, पारा 2.5 डिग्री पर पहुंचा...
Jharkhand Weather Update: ठंड को लेकर बहुत बूरी दौड़ से गुज़र रहा है. लगातार तापमान में तेजी सर गिरावट आ रही है. जिसकी वजह से एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा गई है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शीतलहर और घने कोहरे को लेकर राज्य के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया हैं. लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और रांची में मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक कड़ाके की ठंड बने रहने की चेतावनी दी गई हैं.

झारखंड की राजधानी रांची से सटे मैकलुक्सिगंज का पारा जीरो डिग्री तक पहुंच गया है. जी हां! यहां पर ठंड का प्रकोप कुछ ऐसा है कि सुबह शाम और दोपहर तीनों समय को बर्फीली हवा ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया और लगभग हर जिले का न्यूनतम तापमान फिलहाल 7-8 डिग्री के बीच में ही देखा जा रहा है. रांची मौसम विभाग ने आज कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है.
जानें आज कैसा रहेगा मौसम
आज के मौसम के बारे में बात की जाए तो, आज खासतौर पर देवघर, चतरा, पाकुड़, गोड्डा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह व पलामू जिले में बर्फीली हवा और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर विजिबिलिटी मात्र 50 मी देखी जा सकती है. इन जिलों में तो धूप के लिए भी आपको 11-12 बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा और कड़क धूप में भी बैठना मुश्किल है. क्योंकि बर्फीली हवा के चलते धूप में भी कांकनी का एहसास लोगों को देखने को मिल रही है. रांची मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

सुबह में घने कोहरे का असर कुछ ऐसा है कि फ्लाइट्स को भी रद्द करनी पड़ रही है. ऐसे में रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगर आप सुबह में जल्दी निकलने वाले व्यक्ति है, तो सोच समझकर निकले. क्योंकि विजिबिलिटी अभी बहुत कम है. सावधान न रहने पर दुर्घटना हो सकती है.
फ्लाइट हो रहे हैं कैंसिल
कोहरे का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ा है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न राज्यों के लिए उड़ान भरने वाली 13 फ्लाइटें विलंब से उड़ रही हैं. जबकि एक फ्लाइट (रांची-कोलकाता) रद्द कर दी गयी. रांची एयरपोर्ट से रांची-कोलकाता फ्लाइट सुबह 7:30 बजे की जगह 8:54 बजे, रांची-बेंगलुरु सुबह 8:55 बजे की जगह 10:31 बजे उड़ान भरी. एयरलाइंस अधिकारियों ने बताया कि कुहासा और एयर ट्रैफिक के कारण विमानों का आगमन देर से हुआ. इस वजह से दिनभर उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है.







