Movie prime

समाजसेवी युवाओं ने छठ पूजा को लेकर नगर आयुक्त से मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर लिखा पत्र

Jharkhand Desk: दीपावली के बाद महापर्व छठ की तैयारियाँ जोरों पर हैं। शहर के बाजार छठ की खरीदारी के लिए सज चुके हैं, और इस अवसर पर छठ व्रतियों की तैयारियाँ भी शुरू हो गई हैं. छठ पर्व में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ देने का विशेष महत्व है, और इस दौरान छठ घाटों की सफाई और पावनता बेहद आवश्यक है. 
 
JHARKHAND NEWS

Jharkhand Desk: दीपावली के बाद महापर्व छठ की तैयारियाँ जोरों पर हैं। शहर के बाजार छठ की खरीदारी के लिए सज चुके हैं, और इस अवसर पर छठ व्रतियों की तैयारियाँ भी शुरू हो गई हैं. छठ पर्व में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ देने का विशेष महत्व है, और इस दौरान छठ घाटों की सफाई और पावनता बेहद आवश्यक है. इन्हीं बिंदुओं को लेकर युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आशीष भारद्वाज ने बताया कि छठ पर्व हमारी आस्था का महापर्व है, जिसमें न केवल भारत से, बल्कि विदेशों से भी लोग अपनी मातृभूमि आकर यह व्रत करते हैं. इस पर्व की पावनता को बनाए रखने के लिए घाटों की सफाई और वातावरण की शुद्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है. 

उन्होंने नगर आयुक्त से निवेदन किया कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख घाटों की सफाई शीघ्र की जाए, जिनमें कोयल नदी के शाहपुर तट और गिरवर स्कूल तट, अमानत नदी के सिंगरा घाट, सूर्य मंदिर घाट, बिस्फुटा घाट और चैनपुर के घाट शामिल हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व के दौरान खुले में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए, क्योंकि इससे इस पवित्र पर्व की आस्था में विघ्न उत्पन्न हो सकता है. 

आशीष भारद्वाज ने यह भी उल्लेख किया कि शाहपुर पुल के पास स्थित पुलिस चौकी के समीप एक गड्ढा है, जो दुर्घटना का कारण बन सकता है. उन्होंने नगर निगम से इसे तुरंत भरवाने की मांग की. इस ज्ञापन पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य नगर निगम द्वारा शीघ्र ही किए जाएंगे और छठ पर्व के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. आशीष भारद्वाज ने नगर आयुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी टीम पूरी मेहनत से इस दिशा में कार्य कर रही है और वह जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कर देंगे.