Movie prime

धमकी-मारपीट फाइरिंग से दहशत फैलाना वाला पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम का खदान और क्रशर हुआ सील! नहीं काम आई नेतागिरी

Jharkhand Desk: हिरणपुर प्रखंड के बेलपहाड़ी गाँव में हुए एक बड़े विस्फोट (हेवी ब्लास्टिंग) के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह ब्लास्टिंग आजसू पार्टी के नेता और समाजसेवी अज़हर इस्लाम के स्वामित्व वाले पत्थर खदान में की गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि ब्लास्टिंग इतनी जोरदार थी कि पत्थरों के भारी टुकड़े हवा में उड़कर आसपास के घरों पर जा गिरे,
 
JHARKHAND NEWS

Jharkhand Desk: हिरणपुर प्रखंड के बेलपहाड़ी गाँव में हुए एक बड़े विस्फोट (हेवी ब्लास्टिंग) के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह ब्लास्टिंग आजसू पार्टी के नेता और समाजसेवी अज़हर इस्लाम के स्वामित्व वाले पत्थर खदान में की गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि ब्लास्टिंग इतनी जोरदार थी कि पत्थरों के भारी टुकड़े हवा में उड़कर आसपास के घरों पर जा गिरे, इस दौरान कई घरों की दीवारें व छतें क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ लोगों को चोटें भी आई, अचानक हुए धमाके से पूरे गाँव में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. 

BREAKING:आजसू नेता अज़हर इस्लाम के पत्थर खदान में तोड़फोड़, हेवी ब्लास्टिंग के बाद लोगों की घरों की उड़े चिथड़े 

दरअसल, यह पूरा मामला पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम से जुड़ा हिरणपुर प्रखंड के बेलपहाड़ी और जियाजोड़ी स्थित क्रशर यूनिट और पत्थर खदान का है. अपने रसूख का डर दिखाकर खनन पट्टा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को धमकाने-मारपीट और फाइरिंग कर दहशत फैलाना पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम को महंगा पड़ गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर अजहर और उसके छोटे भाई मजहर के हिरणपुर प्रखंड के बेलपहाड़ी और जियाजोड़ी स्थित क्रशर यूनिट और पत्थर खदान को सील कर दिया गया है. 

Administration took action after firing incident in Pakur

अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के नेतृत्व में खनन एवं प्रदूषण पर्षद के अधिकारी, हिरणपुर, अंचलाधिकारी दलबल जियाजोड़ी और बेलपहाड़ी पहुंचे. यहां स्थित अजहर इस्लाम के क्रशर यूनिट व पत्थर खदान को सील कर दिया गया. एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 152 के तहत कार्रवाई शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों पत्थर व्यवसायियों द्वारा खनन एवं क्रशर क्षेत्र में तय मानको के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा था. इसके साथ ही विस्फोटकों के उपयोग से पत्थर के टुकड़े आमजनों के घर पर गिरा पाया गया. लोगों की जानमाल की सुरक्षा को लेकर ही क्रशर एवं खदान को सील करने की बात एसडीओ द्वारा कही गयी है.

Administration took action after firing incident in Pakur

क्या है पूरा मामला

बता दे कि बीते 25 अक्टूबर को पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम के पत्थर खदान में हुए भारी विस्फोट से बेलपहाड़ी मौजा के कई ग्रामीणों के छत, मकान के दिवार क्षतिग्रस्त हो गये थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उत्खनन एवं पत्थरों का प्रेेषण बंद करा दिया था. ग्रामीणों की मांग थी कि जबतक पत्थर व्यवसायी अजहर ग्रामीणों के साथ मिल बैठकर क्षतिपूर्ति और मुआवजा का फैसला नहीं करता पत्थर खदान और क्रशर में उत्खनन एवं प्रेषण बंद रहेगा. लेकिन 26 अक्टूबर को अजहर ने उत्खनन और क्रशर दोबारा चालू कर दिया.

अज़हर इस्लाम हुए आजसू के, पाकुड़ से हो सकते हैं उम्मीदवार

जब ग्रामीण विरोध जताने बेलपहाड़ी मौजा स्थित क्रशर यूनिट पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई. इस बीच देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव और मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट और पथराव के दौरान ही अजहर के निजी सुरक्षा गार्डो द्वारा फाइरिंग कर दी गयी. इस मामले ने तूल पकड़ा और दोनों पक्षों द्वारा थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी.