Movie prime

निकाल लीजिए गर्म कपड़े, बदलने वाला है झारखंड का मौसम, दिवाली पर होगा गुलाबी ठंड का एहसास

Jharkhand Weather Update: देशभर में इस बार अधिक बारिश ने सभी को हैरान कर दिया है. त्यौहार शुरू होते ही मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गयी थी जिसकी वजह से मौसम तो काफी ठंडा हो चूका था लेकिन अत्यधिक बारिश ने त्योहारों की खुशियों को फीका किया हुआ था. वहीं, मानसून की विदाई के बाद झारखंड के मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखा जा रहा है.
 
JHARKHAND WEATHER UPDATE

Jharkhand Weather Update: देशभर में इस बार अधिक बारिश ने सभी को हैरान कर दिया है. त्यौहार शुरू होते ही मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गयी थी जिसकी वजह से मौसम तो काफी ठंडा हो चूका था लेकिन अत्यधिक बारिश ने त्योहारों की खुशियों को फीका किया हुआ था. वहीं, मानसून की विदाई के बाद झारखंड के मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखा जा रहा है. बीते दो दिनों से झारखंड की राजधानी समेत कई राज्यों में कर्कश धुप से भी लोग परेशां होते दिखाई दिए. 

इधर सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. अनुमान है कि दिवाली तक राज्य में गुलाबी ठंड का प्रभाव साफ तौर पर दिखने लगेगा. वहीं, रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक झारखंड के ऊपर या आसपास फिलहाल किसी तरह का कोई भी सिनॉप्टिक फीचर और ना ही बंगाल की खाड़ी में किसी तरह का कोई निम्न दबाव बना हुआ है. यही कारण है कि आने वाले 5 दिनों तक राज्य में मौसम एकदम साफ रहेगा और दिवाली के बाद से गुलाबी ठंड का भी एहसास होगा.

झारखंड में ऐसा लग रहा है कि ठंड अब दस्तक दे चुकी है. जहां लातेहार में 16 डिग्री न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान भी 26 डिग्री रहा. वहीं, खूंटी, लोहरदगा, रांची व डाल्टनगंज जैसे जिले का तापमान 28 डिग्री के आसपास व न्यूनतम तापमान भी 18 डिग्री के आसपास रहा. कई अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री के ही करीब रहा.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI सोमवार का है

मानसून की हो गई विदाई
झारखंड से मॉनसून पूरी तरह जा चुका है. जिसका असर के तौर पर लोगों को अपने घर के छत से ही सनसेट का मनोरम नजारा भी देखने को मिल रहा है. पूरा दिन आसमान एकदम साफ व राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में भी दोपहर में अच्छी खासी धूप और शाम में ठंडी हवा ने लोगों के मूड को भी ठीक कर दिया.

झारखंड में 1266.6 मिमी बारिश दर्ज
वहीं, 1 जून से लेकर अभी तक झारखंड में कुल 1266.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से लगभग 50% तक अधिक है. रांची में इस बार सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है 1586 मिमी. यह भी सामान्य से 70% तक अधिक है. वहीं, कुछ जिले ऐसे हैं जैसे पाकुड़, सिमडेगा, गोड्डा जहां पर सामान्य से 35% तक कम बारिश हुई है.