झारखंड निकाय चुनाव में मेयर सीट को लेकर कांग्रेस झामुमो में हो सकता है तनाव! दोनों पार्टी की महापौर पद पर टिकी नजर...
Ranchi: इस सबके बीच रांची मेयर पद को लेकर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के बीच ही तकरार की संभावना बढ़ती जा रही है...
Jan 19, 2026, 16:55 IST
Ranchi: झारखंड में लंबे अंतराल के बाद जल्द शहरी निकाय का चुनाव होने वाला है. दलीय आधार पर चुनाव नहीं होने के बावजूद सभी राजनीतिक दल अपने-अपने समर्थकों को मेयर, डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षद बनाने की तैयारी में अभी से जुटे हैं. लेकिन इस सबके बीच रांची मेयर पद को लेकर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के बीच ही तकरार की संभावना बढ़ती जा रही है.
झारखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं रांची की पूर्व मेयर रह चुकी रमा खलखो ने इस बार भी मेयर चुनाव लड़ने की इच्छा सार्वजनिक कर दी है तो पार्टी की ओर से भी उनके उम्मीदवारी की इच्छा को खूब समर्थन मिल रहा है.
दूसरी ओर झामुमो के नेता रमा खलखो के नाम को भावी मेयर उम्मीदवार बताने को मीडिया और कुछ पत्रकारों की दिमागी उपज बता रहे हैं. झामुमो की रांची मेयर सीट पर अपने समान चिंतन वाले नेता को उम्मीदवार बताने की बात कहने से झामुमो भी पीछे नहीं हो रहा.
झारखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो ने कहा कि जनता और समर्थकों का दबाव है कि हम रांची मेयर के चुनाव में प्रत्याशी बने. रांची की जनता ने मेरा मेयर के रूप में कार्यकाल देखा है. जनता की आवाज पर हम अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. रमा खलखो ने कहा कि हालांकि यह चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है. फिर भी पार्टी फोरम पर अपनी दावेदारी जाहिर कर दी है.
रांची मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के रूप में रमा खलखो को काफी योग्य उम्मीदवार करार देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू ने कहा कि रमा खलखो रांची की मेयर रह चुकी हैं. उनके कार्यकाल को रांचीवासियों ने देखा है. जागदीश साहू ने कहा कि रांची शहर में हमारा संगठन काफी मजबूत है. जहां तक सहयोगी दलों के साथ तालमेल की बात है तो उस पर कोई भी फैसला प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को लेना है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो पहले से ही ग्रामीण इलाकों में बेहद मजबूत रहा है. अब हमारा फोकस शहरी क्षेत्र में मजबूती का है. इसलिए सभी शहरी निकाय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वह पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को आगे लाए.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो के दलीय चेतना के साथ रहने वाले पार्टी कार्यकर्ता ही मेयर बने, इसके लिए लामबंद होकर काम करने के निर्देश केंद्रीय अध्यक्ष ने दिए हैं.







