Movie prime

मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त पूरी, अब जानिए 17वीं किस्त को लेकर ताजा अपडेट...

Jharkhand Desk: देवघर, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में कुछ तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से थोड़ी देरी हुई. इन जिलों में भी 24 दिसंबर की शाम से भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्य की मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में राशि पहुंचनी शुरू हो गई है...
 
HEMANT SOREN

Jharkhand Desk: मंईयां सम्मान योजना के बचे हुए जिलों के लाभुकों के खाते में 16वीं किस्त भेज दी गई है. अब केवल दिसंबर महीने की किस्त बाकी है, जिसे जारी करने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. महिला बाल विकास एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग के अनुसार राज्य के 24 में से 20 जिलों में 23 दिसंबर से ही राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. हालांकि देवघर, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में कुछ तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से थोड़ी देरी हुई. इन जिलों में भी 24 दिसंबर की शाम से भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्य की मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में राशि पहुंचनी शुरू हो गई है.

झारखंड चुनाव: क्या अंदर ही अंदर सियासी खेल बदल रही है 'मंईयां सम्मान योजना'?  - Jharkhand assembly elections is Maiya Yojna silently changing game in  state ntc - AajTak

दिसंबर की किस्त भी जल्द मिलेगी

सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक विजय कुमार के मुताबिक, योजना के तहत फरवरी 2026 तक की राशि पहले से उपलब्ध है, इसलिए किस्त जारी करने में किसी तरह की परेशानी नहीं है. क्रिसमस को देखते हुए नवंबर की किस्त पहले जारी की गई है, जबकि दिसंबर की किस्त जनवरी 2026 में सोहराय और टुसू पर्व के मौके पर देने की तैयारी है, ताकि त्योहार की खुशियों में और इजाफा हो सके.

रांची जिले में सबसे पहले पहुंचा पैसा

रांची जिला प्रशासन ने लाभुकों की सूची भी जारी कर दी है. जिले की 3 लाख 93 हजार 84 महिलाओं के खातों में आधार आधारित भुगतान के तहत 98 करोड़ 27 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए 13,363 करोड़ 35 लाख रुपये का प्रावधान किया था. इसके अलावा दिसंबर 2025 के शीतकालीन सत्र में पेश किए गए दूसरे अनुपूरक बजट में 7,721.25 करोड़ रुपये रखे गए, जिसमें सबसे ज्यादा 2,082 करोड़ रुपये महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए तय किए गए, ताकि योजना के संचालन में कोई रुकावट न आए.