Movie prime

CAT Result के बाद शुरू हुआ Admission Process, जानें पूरी Details कब और कैसे करें...

Dhanbad: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू 19 फरवरी से 29 मार्च 2026 तक तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जाएगा. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची मई के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है...
 
IIT-ISM

Dhanbad: कैट 2025 का परिणाम जारी होते ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) आईएसएम धनबाद में एमबीए और एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स पाठ्यक्रमों में सत्र 2026–28 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी कैट 2025 के स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. आईआईटी आईएसएम धनबाद में इस वर्ष एमबीए के लिए 60 सीटें और एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स के लिए 30 सीटें उपलब्ध हैं.

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू 19 फरवरी से 29 मार्च 2026 तक तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जाएगा. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची मई के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

क्या है योग्यता? 

आईआईटी आईएसएम की डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि एमबीए पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी में स्नातक होना अनिवार्य है. इसके अलावा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष व्यावसायिक डिग्री धारक उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं. न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या 10 में से 6 सीजीपीए होना जरूरी है.

वहीं एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में बीई बीटेक डिग्रीधारक होना जरूरी है. इसमें भी न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए की अनिवार्यता रखी गई है.

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

आईआईटी आईएसएम धनबाद में एमबीए व एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. इसके लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iitism.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद Admissions या MBA Admissions 2026 लिंक पर क्लिक कर नया रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहां से लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.

लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और CAT 2025 स्कोर भरना होगा. इसके साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आखिर में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर फॉर्म सबमिट करना होगा. जिन छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, वे नजदीकी साइबर कैफे की मदद भी ले सकते हैं.

आवेदन शुल्क कितना है?

एमबीए व एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अपेक्षाकृत अधिक रखा गया है, जबकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है. आवेदन शुल्क की सटीक जानकारी उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.