झारखंड के इस जिलें में फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र का ममला आया सामने, UID कार्ड सुधारने के लिए 3000 से लेकर 10,000 तक की मोटी रकम लिया जाता था...
Gumla: झारखंड के गुमला के सिसई प्रखंड में प्रज्ञा केंद्र की आड़ में फर्जी आधार कार्ड व जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मामला प्रकाश में आया है. करीब तीन साल से चल रहे इस गोरखधंधे का खुलासा उस समय हुआ, जब गुप्त सूचना पर बीडीओ रमेश कुमार यादव ने शनिवार को बसिया रोड स्थित इंडिया सर्विस प्रज्ञा केंद्र पर अचानक छापेमारी की. छापेमारी में प्रज्ञा केंद्र से बीडीओ ने दर्जनों जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और आधार कार्ड बनाने का आवेदन जब्त किया है. पूछताछ में संचालक नफीस अकबर द्वारा कोई ठोस संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बीडीओ ने प्रज्ञा केंद्र के सभी सिस्टम को जब्त कर थाना को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार जब्त किये गये अधिकतर आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र आंध्रप्रदेश समेत कई अन्य जगहों की बतायी जा रही है. प्रशासन की इस कार्रवाई से सिसई में हड़कंप मच गया है.
दो से 10 हजार में बनता था फर्जी आधार कार्ड
लोगों ने बताया कि तीन साल से यहां आधार कार्ड व जन्म- मृत्य प्रमाण पत्र बनाने का गोरखधंधा चल रहा है. संचालक द्वारा सरकार के लाइसेंस से सेंटर चलाने व आधार कार्ड बनाये जाने की बात लोगों को बताया जाता था, जो आधार कार्ड रांची समेत कहीं सुधार नहीं होता है. वह यहां मोटी रकम लेकर दो से तीन दिन में सुधार करा कर दिया जाता था. आधार कार्ड सुधारने के लिए तीन हजार से 10 हजार तक की मोटी रकम ली जाती है. वहीं दो हजार से पांच हजार रुपये लेकर एक से दो दिन में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर दिया जाता है. प्रज्ञा केंद्र में अधिकतर रात में ही आधार का कार्य किया जाता है.







