Movie prime

झारखंड में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही, जन-जीवन अस्त व्यस्त..खूंटी में तापमान 2.8 डिग्री दर्ज, 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Ranchi: पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो खूंटी जिला राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस कड़ाके की सर्दी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, और लगभग हर जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है...
 
Jharkhand Weather News
Jharkhand Weather Update: इस बार ठंड कहर बनकर बरस रही है. एक तरफ जहां बिहार में ठंड पहले की अपेक्षा कुछ कम हुई है तो दूसरी तरफ झारखंड में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही. लोग इस भयंकर ठंड की वजह से परेशान हो चुके है. हालांकि, मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई थी, लेकिन वर्तमान स्थितियां इसके उलट नजर आ रही हैं. राज्य के कई हिस्सों में हाड़ कपाने वाली ठंड का प्रकोप जारी है.
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो खूंटी जिला राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस कड़ाके की सर्दी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, और लगभग हर जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है.
कोहरे की स्थिति की बात करें तो राहत के कुछ संकेत जरूर मिले हैं. कल तक जहां राज्य के 13 जिलों में कोहरे को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी था, वहीं आज यह संख्या घटकर 6 रह गई है. मौसम केंद्र के अनुसार, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़ और बोकारो जैसे जिले आज भी घने कोहरे और भीषण शीतलहर की चपेट में रहेंगे.
इन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ बरकरार रखा गया है, जहां न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. यहां सुबह के समय दृश्यता कम रहने के कारण यातायात पर भी असर पड़ सकता है.
दूसरी ओर, राजधानी रांची समेत राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में ठंड से मामूली राहत महसूस की गई है. पिछले कुछ दिनों से रांची में पारा 3 से 4 डिग्री के आसपास था और जबरदस्त शीतलहर चल रही थी, लेकिन पिछले 24 घंटों में यहां सुधार देखा गया है. रांची का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जमशेदपुर में यह 8.8 डिग्री, लातेहार में 8.3 डिग्री और पाकुड़ में 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
तापमान में इस मामूली वृद्धि के कारण रात के समय महसूस होने वाली भीषण कनकनी से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अभी भी ठंड का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सतर्कता बरतनी आवश्यक है.