Movie prime

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने 43 सदस्यीय कैम्पेन कमेटी का किया गठन, कांग्रेस विधायक दल के समूचे नेता हुए शामिल

Jharkhnad Desk: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में दोनों प्रमुख घटक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए भी यह सीट चुनौती से कम नहीं है और भाजपा गठबंधन हर हाल इस सीट पर जीत दर्ज करना चाह रही है. दोनों कुनबों के नेता यहां कैंप कर रहे हैं  पर, असल सवाल सबके जेहन में यही है कि तीर निशाने पर लगेगा या खिलेगा कमल?
 
JHARKHAND POLITICS

Jharkhnad Desk: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में दोनों प्रमुख घटक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए भी यह सीट चुनौती से कम नहीं है और भाजपा गठबंधन हर हाल इस सीट पर जीत दर्ज करना चाह रही है. दोनों कुनबों के नेता यहां कैंप कर रहे हैं  पर, असल सवाल सबके जेहन में यही है कि तीर निशाने पर लगेगा या खिलेगा कमल?

कांग्रेस विधायक दल के नेता का बड़ा बयान, संभावित हार को लेकर घाटशिला में  भाजपा नहीं देगी उम्मीदवार

चूंकि घाटशिला सीट पर मतदाताओं का गणित उलझन में डालने वाला है. यहां करीब 45 प्रतिशत आदिवासी और 45 प्रतिशत ओबीसी मतदाता हैं. इनमें बंगाली भाषी और कुड़मी समुदाय की संख्या विशेष रूप से प्रभावशाली है, जबकि शेष मतदाता सामान्य और अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं.

Jharkhand minister ramdas soren : झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन का रविवार  को होगा अंतिम संस्कार, तीन बार विधायक रह चुके थे रामदास, जाने क्या रहा  रामदास ...

कुड़मी-कुरमी मतदाताओं की संख्या यहां करीब 15 से 20 हजार के बीच कही जा रही है और पिछली बार चुनाव में देखें तो झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन भाजपा प्रत्याशी को 22, 446 मतों से चुनाव में पटकनी देने में कामयाब हो गए थे. रामदास सोरेन 98356 मत लाकर यहां से तीसरी बार विधायक बने थे. रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से खाली हुई इस सीट पर अब उने बेटे सोमेश चंद्र सोरेन मैदान में हैं और भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन ताल ठोंक रहे हैं

शिक्षा मंत्री और झामुमो विधायक रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र सौमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है. उनके सामने भाजपा प्रत्याशी के रूप के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन हैं.

Somesh Soren

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी के रूप सौमेश सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए झारखंड कांग्रेस ने आज 43 सदस्यीय कैम्पेन कमेटी गठित की है. इस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू सहित 43 नाम शामिल हैं.

इन नेताओं के नाम हैं शामिल

कांग्रेस ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए जिन 43 नेताओं के नाम शामिल है. उसमें कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सदस्य, पूर्व मंत्री सहित कई नेता शामिल हैं.

केशव महतो कमलेश, प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, प्रदीप कुमार बलमुचू, रामेश्वर उरांव, सांसद सुखदेव भगत, डॉ. अजय कुमार, राजेश ठाकुर, सांसद कालीचरण मुंडा, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह, डॉ. इरफान अंसारी, डॉ. शिल्पी नेहा तिर्की, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, भीम कुमार, बन्ना गुप्ता, अशोक चौधरी, सतीश पॉल मुंजनी, अभिलाष साहू, जोसाई मार्डी, गुंजन सिंह, राकेश्वर पांडेय, जयशंकर पाठक, अजय सिंह, शांतनु मिश्रा, रघुनाथ पांडेय, विनय सिन्हा दीपू, राजेश सिन्हा सन्नी, प्रिंस सिंह, संजय लाल पासवान, खगन चंद्र महतो, डॉ. राकेश किरण महतो, जेबा खान, रविन्द्र सिंह, आलोक दुबे, शमशेर आलम, ज्योति सिंह मथारू, डॉ. एम तौसीफ, बादल पत्रलेख और सभी कांग्रेसी विधायक का नाम शामिल है.