Movie prime

झरिया कोयला खदान में लगी आग से विस्थापित लोगों के लिए सरकार ने की Flat की घोषणा...

Jharkhand Desk: अपने संबोधन में श्री रेड्डी ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है. जिला प्रशासन, बीसीसीएल एवं जेआरडीए के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री स्वयं झरिया मास्टर प्लान 2.0 की प्रगति की नियमित समीक्षा कर रहे हैं...
 
Jharia-coal-mine-fire-victims-will-get-flats-announced-central-government

Jharkhand Desk: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि भू-धंसान व अग्नि प्रभावित परिवारों के लिए विकसित की जा रही करमाटांड़ पुनर्वास कॉलोनी को एक आदर्श मॉडल टाउनशिप के रूप में तैयार किया जा रहा है. बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों को अब परमानेंट पट्टे पर फ्लैट उपलब्ध कराया जायेगा. इनका उपयोग लोग पीढ़ी दर पीढ़ी कर सकेंगे, हालांकि इन्हें बेचा नहीं जा सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षा देना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना ही बेलगड़िया टाउनशिप विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बुधवार को बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया. इस दौरान नवनिर्मित प्रशासनिक भवन एवं सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन व फेज-6, 7 एवं 8 का शिलान्यास किया. कोयला मंत्री ने यहां जेआरडीए द्वारा विकसित वेबसाइट व शिकायत निवारण केंद्र का अवलोकन किया.

G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) / Highlights / X

अपने संबोधन में श्री रेड्डी ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है. जिला प्रशासन, बीसीसीएल एवं जेआरडीए के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री स्वयं झरिया मास्टर प्लान 2.0 की प्रगति की नियमित समीक्षा कर रहे हैं. कोयला मंत्री ने कहा कि टाउनशिप में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बैंक, पुलिस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, जन औषधि केंद्र, निशुल्क परिवहन, कौशल प्रशिक्षण, खेल मैदान एवं स्वरोजगार के अवसर विकसित किये जा रहे हैं. उन्होंने अग्नि प्रभावि क्षेत्र में रह रहे लोगों से अपनी आशंकाएं दूर करने और टाउनशिप में आकर सुरक्षित जीवन गुजारने की अपील की. जिला प्रशासन की कार्यशैली की भी सराहना की.

jharia coal mine fire victims will get flats announced central government  झरिया खदान में आग से विस्थापितों को खुशखबरी, सरकार ने किया फ्लैट देने का  ऐलान, Jharkhand Hindi News - Hindustan

कोयला मंत्री ने कहा कि कोयला श्रमिक देश की ऊर्जा व्यवस्था की मजबूत रीढ़ है. उनकी सुरक्षा, सम्मानजनक जीवन तथा भविष्य का विकास केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कहा कि झरिया कोलफील्ड राष्ट्रीय प्राथमिकता का क्षेत्र है, जहां वर्षों से अंडरग्राउंड फायर व भू धंसान जैसी गंभीर चुनौतियां बनी हुई हैं. इन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए संशोधित झरिया मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई है, जिसकी कुल लागत लगभग छह हजार करोड़ रुपये है. इसकी समय सीमा दिसंबर 2028 तय की गयी है. उन्होंने बताया कि करमाटांड़ टाउनशिप में 24 घंटे बिजली-पानी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. चौड़ी व सुरक्षित सड़कें बनायी गयी हैं. स्कूल का नवीनीकरण कर उसे सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. बाजार परिसर, निःशुल्क ई-बस सेवा और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गयी है. स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है. निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक समर्पित शिकायत निवारण कार्यालय स्थापित किया गया है और जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया जायेगा.

भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कोयला मंत्री श्री रेड्डी ने कहा कि वर्ष 2026 से 2028 के बीच आग पर नियंत्रण, भू धंसान की समस्या और पुनर्वास कार्यों को और तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संशोधित झरिया मास्टर प्लान केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि जनकेंद्रित बदलाव का माध्यम है, जिसमें कोयला मंत्रालय, बीसीसीएल और झारखंड सरकार समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं.

कोयला मंत्री ने कॉलोनी के वासियों ने अपनी समस्याएं खुलकर बताने को कहा है, ताकि उनका समाधान किया जा सके. कहा कि अग्नि प्रभावित झरिया क्षेत्र में असुरक्षा की जिंदगी गुजार रहे हैं. अब लोगों को बेलगड़िया में सुरक्षा एवं विकास के लिए टाउनशिप बनाया गया है. यहां आने वालों को अब दो-दो आवास देने की व्यवस्था की गयी है. शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक केंद्र, पुलिस सुरक्षा, वाहन सेवा आदि की व्यवस्था की गयी है. जन औषधि केंद्र द्वारा लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा गया.

Union Coal Minister G. Kishan Reddy visits Dhanbad | ​​​​​​​केंद्रीय कोयला  मंत्री जी. किशन रेड्डी का धनबाद दौरा: बैलगाड़ियां टाउनशिप में कई परियोजनाओं  का उद्घाटन व ...

बेलगड़िया में आयोजित समारोह में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के सहयोग से टाउनशिप की समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान हो रहा है. लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि नयी प्रशासनिक व्यवस्था से बेलगड़िया टाउनशिप पुनर्जीवित हुई है. आसपास कोल बेस्ड इंडस्ट्री स्थापित करने की आवश्यकता है. झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि विस्थापितों को रोजगार से जोड़ने के लिए बृहद योजना बनायी जानी चाहिए.

ई-रिक्शा का वितरण

कोयला मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बेलगड़िया ई-रिक्शा सहयोग समिति लिमिटेड के माध्यम से आठ लाभुकों को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी. एक जन वितरण प्रणाली दुकान एवं एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकान का आवंटन भी किया गया. मौके पर कोल इंडिया चेयरमैन बी साइनाथ, बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल, उपायुक्त संदीप कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार के अलावा बीसीसीएल, जिला प्रशासन व जेआरडीए के आला अधिकारी आदि उपस्थित थे.

नौ लाभुकों के बीच किया गैस चूल्हा का वितरण

बेलगड़िया भ्रमण के दौरान कोयला मंत्री ने टाउनशिप के नौ महिलाओं के बीच गैस चूल्हा सहित किट का वितरण किया. ज्योति देवी, शांति देवी, हुसैना खातून, गीता देवी, दुलारी देवी, क्रिती देवी, रीना देवी, गुड़िया देवी एवं अनिता देवी को गैस चूल्हा दिया गया.