Movie prime

2025 की आखिरी कैबिनेट बैठक 23 दिसंबर को, बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है...

Jharkhand Desk: कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 23 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है...
 
JHARKHAND CM HEMANT SOREN
Jharkhand Desk: इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक 23 दिसंबर को बुलायी गई है. इस बैठक में कई अहम फैसले पर मुहर लगने की उम्मीद है. रांची–कैबिनेट सचिवालय और मॉनिटरिंग विभाग (कोऑर्डिनेशन) ने अधिसूचना जारी कर झारखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी दी है. कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 23 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके लिए कई प्रस्ताव पहले से ही तैयार हैं.