Movie prime

बर्फीली हवाओं से बढ़ रही कनकनी, मौसम विभाग द्वारा 5 और 6 दिसंबर को राज्य के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी...

Jharkhand Desk: खूंटी, लोहरदगा और रांची जैसे जिलों में भी बर्फीली हवा से लोग काफी परेशान हैं. रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है...
 
Jharkhand Weather News

Jharkhand Desk: झारखंड में हिमालय के क्षेत्र से आने वाली बर्फीली हवाओं से ठिठुरन काफी बढ़ चुकी है. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद अब ठंड बढ़ने के संकेत मिले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य के छह जिलों का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है, जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गयी है. 

आज गुमला में सबसे कम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया है. दिसंबर के पहले हफ्ते में ही न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं, खूंटी, लोहरदगा और रांची जैसे जिलों में भी बर्फीली हवा से लोग काफी परेशान हैं. रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.

रांची मौसम केंद्र ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा है कि शुक्रवार और शनिवार ( 5 और 6 दिसंबर ) को झारखंड के 11 जिलों पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रांची, बोकारो, खूंटी और रामगढ़ जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

रांची मौसम विभाग की ओर से किसानों को भी स्पेशल चेतावनी जारी की गई है. उन्हें बताया गया है कि किस तरीके से शीतलहर के दौरान अपनी फसल की रक्षा कर सकते हैं. उन्होंने कुछ उपाय भी बताया है, जैसे आलू को मौसम की मार से बचाने के लिए मेटा लेक्सिन और मेनको जैव के मिश्रण का छिड़काव करें, सरसों के पौधों पर थायो यूरिया (500 पीपीएम) और घुलनशील गंधक का छिड़काव करें.

रांची के रिम्स अस्पताल में ठंड के दौरान नसों से पीड़ित मरीज भी बढ़ते नजर आ रहे हैं.. न्यूरोसर्जन डॉक्टर विकास बताते हैं कि ठंड के दौरान आपके नसों की समस्या है, तो उस क्षेत्र में अधिक गर्म कपड़े का प्रयोग करें, गर्म चीज से सेकाई करें. कोशिश करें कि दोपहर में जब कड़ी धूप हो, तो उस दौरान थोड़ी देर बैठें, बॉडी में मालिश भी करते रहे व ठंडी चीजों के परहेज से एकदम बचे.