Movie prime

बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, बंदूक की नोक पर लाखों की लूट, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand Desk:  झारखंड में भी क्राइम के दर कम नहीं हैं. हर रोज के करीब लूटपाट की घटना सामने आती ही रहती है और आश्चर्य तब होता है जब इन बदमाशों साहस इतना बढ़ जाता है कि घर में घुसकर बंदूक की नोक पर परिवार के हर सदस्य को बंधक बनाकर लूटपाट करने से जरा भी नहीं कतराते. मतलबा इन्हे पुलिस प्रशासन का भी कोई डर नहीं हैं.  
 
JAMSHEDPUR CRIME NEWS

Jharkhand Desk: झारखंड में भी क्राइम के दर कम नहीं हैं. हर रोज के करीब लूटपाट की घटना सामने आती ही रहती है और आश्चर्य तब होता है जब इन बदमाशों साहस इतना बढ़ जाता है कि घर में घुसकर बंदूक की नोक पर परिवार के हर सदस्य को बंधक बनाकर लूटपाट करने से जरा भी नहीं कतराते. मतलबा इन्हे पुलिस प्रशासन का भी कोई डर नहीं हैं.  

आपको बता दें, झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक बड़ी वारदात ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी. कदमा थाना इलाके के सोनारी रोड स्थित नर्सिंग होम संचालक दिलीप दास के घर में 7 से 8 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने दिलीप दास और उनके बेटे को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और घर में रखे कीमती जेवरात और नगद रकम सहित लगभग 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पीड़ित दिलीप दास ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे के आसपास बदमाश घर में घुस आए. सभी के पास पिस्टल थी और उन्होंने परिवार के सदस्यों को धमकाते हुए अलमारी की चाबियां मांगीं. विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट भी की. इसके बाद उन्होंने घर के सारे कमरे खंगाल डाले और सोने-चांदी के गहने, नकद रकम और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. जाते-जाते अपराधी घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिले.

इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की. एसपी (सिटी) ने बताया कि डकैती की यह वारदात पूरी प्लानिंग के साथ की गई है. बदमाशों ने पहले घर की निगरानी की थी और जैसे ही मौका मिला, अंदर घुस गए. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल सर्विलांस की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस ने बढ़ाई गश्त
स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात के समय गश्ती बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, दिलीप दास के परिवार का कहना है कि घटना के बाद से वे दहशत में हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा. इस डकैती ने एक बार फिर जमशेदपुर में अपराध नियंत्रण पर सवाल खड़ा कर दिया है, जहां पिछले कुछ महीनों से चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.