झारखंड में कश्मीर जैसे हालात, ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित..7 जिलों में IMD का शीतलहर का Yellow Alert...
Jharkhand Weather Update: झारखंड के सात जिलों के लिए रविवार को शीत लहर की स्थिति के संबंध में 'येलो' अलर्ट जारी किया गया जिससे राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.
कश्मीर, शिमला जैसी झारखंड के कई जिलों में सर्दी पड़ रही है. जी हां! रांची का तापमान फिलहाल 2 डिग्री नीचे गिर गया है. पिछले 24 घंटे में यहां का तापमान 2 डिग्री कम दर्ज किया गया है. अब यहां 1-2 नहीं, 3-4 रजाई का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं. यहां सर्दी का आलम यह है कि शाम 4:00 बजे के बाद ही लोग घरों से ऐसे दुबक रहे हैं. जैसे बाहर कोई कर्फ्यू लगा हो, कोई बहुत जरूरी काम ना हो, तो लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी कर दिया है.
आज खासतौर पर झारखंड के 7 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें रांची, लोहरदगा, लातेहार, खूंटी, रामगढ़ व हजारीबाग जैसे जिले शामिल हैं. यहां का न्यूनतम तापमान भी 5-6 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इससे 2-3 डिग्री कम भी रह सकता है. यानी 2-3 डिग्री भी रह सकता है. इसके साथ ही सुबह में घना कोहरा और जबरदस्त बर्फ़ीली हवा से यहां के लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है.
राजधानी रांची, खूंटी और हजारीबाग जैसी जिलों का हाल तो ऐसा है कि सुबह में 8:00 बजे और 9:00 बजे तक धुंध ही दिखाई दे रहा है. धूप दिख ही नहीं रही है. धूप के लिए आपको 11:00 बजे तक इंतजार करना पड़ेगा और 2:00 बजे तक धूप हल्का पड़ रहा है और एक बार फिर से शाम की बर्फीली हवा, यानी कि दिनभर एकदम कश्मीर वाली मशहूस हो रही है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल एक हफ्ता कोई राहत नहीं मिलने वाली है. दरअसल, हिमालय क्षेत्र में अच्छी खासी बर्फबारी देखी जा रही है. वहां से आने वाली उतरी हवा अपने साथ जबरदस्त कांकनी लेकर आ रही है. यही कारण है कि अभी आने वाले एक हफ्ते तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच देखने को मिलेगा.







