स्थिति बेहद भयावह, चेहरा बुरी तरह..शरीर के साथ गंभीर अमानवीय कृत्य के निशान...हैवान बेटे ने, पिता की बेरहमी से कर दी हत्या...
Gamharia: मौके की स्थिति बेहद भयावह बताई जा रही है. मृतक का शव कमरे में नग्न अवस्था में मिला, चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और शरीर के साथ गंभीर अमानवीय कृत्य के निशान पाए गए.
Jan 14, 2026, 13:41 IST
Gamharia: झारखंड में सरायकेला- खरसांवा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं. मृतक की पहचान रामानाथ दास (55) के रूप में हुई है. वे गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप में कर्मी थे और हाल ही में ईएसएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले चुके थे. घटना शाम करीब चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है.
![]()






