Movie prime

एक दौर था जब इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था आज वो दौड़ है जब झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIIMS में गंभीर बीमारियों का होता है इलाज

Jharkhand Desk: रिम्स रांची को गंभीर बीमारियों के इलाज का प्रमुख केंद्र बनाया गया है. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों, प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ, आधुनिक मशीनों और अत्याधुनिक जांच सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से मजबूत किया जा रहा है. रिम्स के साथ-साथ राज्य के अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों को भी इस योजना से जोड़ा गया है...
 
RIIMS JHARKHAND

Jharkhand Desk: एक दौर था जब इलाज के लिए लोग बड़े शहरों की तरफ रुख करते थे. पर जैसे-जैसे समय और सरकारें बदली, राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था भी नए युग की तरह हो चुकीं हैं. ऐसे में झारखंड के मरीजों को अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रास्ता नहीं मापना पड़ेगा. हलही में सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के तहत 21 तरह की गंभीर और जटिल बीमारियों का इलाज झारखंड के भीतर ही सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए राज्य के चार प्रमुख सरकारी अस्पतालों को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है, जिसमें रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भी शामिल है. यहाँ सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधाएं जल्द ही बहाल की जाएंगी.

Dengue, seasonal flu hospitalized OPDs increase by 50%; Children between  the ages of 1 and 5 are most affected; Doctor said do not ignore cold and  cold | भोपाल में अस्पतालों में

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की पहल पर रिम्स रांची को गंभीर बीमारियों के इलाज का प्रमुख केंद्र बनाया गया है. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों, प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ, आधुनिक मशीनों और अत्याधुनिक जांच सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से मजबूत किया जा रहा है. रिम्स के साथ-साथ राज्य के अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों को भी इस योजना से जोड़ा गया है. 

Cancer Treatment in RIMS: 6 साल इंतजार के बाद शुरू हुई कैंसर की सर्जरी,  महिला के ब्रेस्‍ट कैंसर का ऑपरेशन - Cancer Treatment and surgery likely to  starts today in RIMS Ranchi Jharkhand

रिम्स रांची में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांट, गंभीर लीवर रोग, ब्रेन हेमरेज, बाईपास सर्जरी, गंभीर सिर की चोट, प्लास्टिक सर्जरी और न्यूरो से जुड़ी जटिल सर्जरी का इलाज भी रिम्स में संभव हो सकेगा. आंखों की गंभीर बीमारियों जैसे रेटिनल डिटैचमेंट, प्रोलिफेरेटिव डायबिटिक रेटिनोपैथी और पेनेट्रेटिंग केरेटोप्लास्टी का उपचार भी यहां किया जाएगा.

ranchi rims patients family buying medicines from outside health minister  irfan ansari himself caught this RIMS में बाहर से दवा मंगा रहे मरीज, मंत्री  इरफान अंसारी ने खुद पकड़ी चोरी, Jharkhand Hindi News - Hindustan

रिम्स में थैलेसीमिया, विस्कॉट एल्ड्रिच सिंड्रोम, सिकल सेल एनीमिया जैसी अनुवांशिक बीमारियों के इलाज पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बोन मैरो ट्रांसप्लांट को लेकर राज्य सरकार की तैयारी अंतिम चरण में है, जिससे भविष्य में यह सुविधा भी रिम्स और संबद्ध अस्पतालों में उपलब्ध हो सकेगी.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन सभी गंभीर बीमारियों का इलाज मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग पैकेज तय किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को इलाज के दौरान आर्थिक बोझ न उठाना पड़े. जरूरत पड़ने पर मरीजों को राज्य के चिन्हित निजी अस्पतालों में भी रेफर किया जा सकेगा.

इन गंभीर बीमारियों का होगा इलाज
इस योजना के तहत सभी प्रकार के कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, गंभीर लीवर रोग, एसिड अटैक, गंभीर सिर की चोट, रेटिना डिटैचमेंट, विस्कॉट एल्ड्रिच सिंड्रोम, थैलेसीमिया, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, बाईपास सर्जरी, ब्रेन हेमरेज, प्लास्टिक सर्जरी, प्रोलिफेरेटिव डायबिटिक रेटिनोपैथी, पेनेट्रेटिंग केरेटोप्लास्टी, ऑपरेशन ऑफ फिस्टुला सहित अन्य जटिल बीमारियों का इलाज किया जाएगा. जरूरत के अनुसार भविष्य में इस सूची में और बीमारियों को भी शामिल किया जा सकता है.