Movie prime

झारखंड में दिवाली के दिन धूप नहीं छाए रहेंगे बादल, बारिश को लेकर IMD ने कहा...गुमला का तापमान पहुंचा 17 डिग्री

Jharkhand Weather Update: आज दिवाली है ऐसे में मौसम विभाग ने पहले ही सचेत किया था कि दिवाली के दिन बारिश हो सकती है. आज झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में मौसम काफी शुष्क हो गया है. वहीं, सबसे अधिक तापमान 34.4 पाकुर और न्यूनतम तापमान 16.9 गुमला का दर्ज किया गया है.
 
JHARKHAND WEATER TODAY

Jharkhand Weather Update: आज दिवाली है ऐसे में मौसम विभाग ने पहले ही सचेत किया था कि दिवाली के दिन बारिश हो सकती है. आज झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में मौसम काफी शुष्क हो गया है. वहीं, सबसे अधिक तापमान 34.4 पाकुर और न्यूनतम तापमान 16.9 गुमला का दर्ज किया गया है. आज दिवाली है, ऐसे में रांची मौसम विभाग के अनुसार आज संभावना है कि दिनभर आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है. मतलब मौसम सुस्त रहेगा लेकिन बारिश नहीं होगी।

इस वजह से हो सकती है बारिश
1 • बंगाल की खाड़ी और अंडमान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती घेरा बन गया है. इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी में 21 अक्टूबर से लो प्रेशर जन्म लेने की प्रबल संभावना है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़ा सोमवार का है. 

STATISTICS

2 • लो प्रेशर के सक्रिय होने के अगले 48 घंटे के दौरान उसके और ताकतवर होकर डिप्रेशन में बदलने के आसार हैं. डिप्रेशन समुद्री तूफान का लघु रूप है. इसके प्रभाव से गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना है.

3 • 20 तारीख यानी दिवाली के दिन दिनभर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.लेकिन आंशिक बादल निश्चित रूप से देखने को मिलेंगे. वहीं, दक्षिणी जिले जैसे सरायकेला खरसावां, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम में हल्की बारिश दोपहर के वक्त देखी जा सकती है.

4 • 22 और 23 तारीख को भी आंशिक बादल पूरी तरह छाए रहेंगे. लेकिन 24 तारीख से खासतौर पर दक्षिणी जिलों में थोड़ी अधिक तेज बारिश की संभावना बन रही है. यानी की छठ में बारिश परेशान कर सकती है.

5 • आंशिक बादल छाने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. तीन से चार डिग्री के बढ़ोतरी देखी जाएगी. यानी 20 से लेकर 25 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री रहेगी व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक जाएगी.