Movie prime

'यही दो तो कमाने वाले थे..रोटियां बनती थी..पिताजी के दवाई आते थे...त्यौहार मनता था..अब क्या होगा' एक आग ने इनकी जिंदगी तबाह कर दी, सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे आपके...

Jharkhand Desk: रांची के लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव के ये दोनों भाई रहने वाले थे. फागू की पत्नी सुलांती ने बताया कि परिवार बहुत गरीब है. वह गांव में एक अस्थायी मिठाई की दुकान से होने वाली मामूली आय और भाइयों की ओर से भेजे गए पैसों पर निर्भर था. अब सब कुछ खत्म हो चुका है, समझ में नहीं आ रहा है क्या करें...
 
Goa Tragedic Incident

Jharkhand Desk: यही दो तो कमाने वाले थे, महीने के ₹30,000 घर में भेजते थे तो घर परिवार चलता था. रोटियां बनती थी, पिताजी के दवाई आते थे. पर्व त्यौहार मनता था, अब क्या होगा. अब कैसे घर चलेगा. दोनों घर के चिराग बुझ गए” रोते बिलखते यह बात दो भाइ प्रदीप (24) और विनोद महतो (20), के चाचा फागू महतो ने मीडिया को बताया. यह वही दो भाई है जो गोवा के नाइट क्लब में किचन में काम करने के दौरान आग की भेंट चढ़ गए.

Latest News : गोवा अग्निकांड में जले झारखंड के 3 युवक - Hindi Vaartha

पिता का गांव में एक अस्थायी मिठाई की दुकान
रांची के लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव के ये दोनों भाई रहने वाले थे. फागू की पत्नी सुलांती ने बताया कि परिवार बहुत गरीब है. वह गांव में एक अस्थायी मिठाई की दुकान से होने वाली मामूली आय और भाइयों की ओर से भेजे गए पैसों पर निर्भर था. अब सब कुछ खत्म हो चुका है, समझ में नहीं आ रहा है क्या करें. एक आग ने हमारी पूरी जिंदगी तहस करके रख दी.

मोहंती मुंडा (22) की इस घटना में मौत
रांची से करीब 50 किमी की दूरी पर स्थित खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर में मोहती मुंडा के परिवार को भी एक फोन आया जिसमें उनकी मौत की सूचना दी गई. रिश्तेदारों ने बताया कि उनके पिता एतवा मंडा सदमे में हैं. उसी नाइट क्लब में काम करने वाले उनके 22 साल के बेटे मोहती मंडा की भी आग में मौत हो गई.

बात करने की स्थिति में नहीं परिवार
22 साल के मोहती मंडा भी अपने परिवार के लालन पालन के लिए गोवा नाइट क्लब में काम करते थे. जो पैसे मिलते थे वह घर भेजते थे. जिससे की घर का जरूरी सामान और जरूरी चीज आती थी. इकलौते बेटे के मौत से घर में ऐसा मातम पसरा की कोई एक शब्द ही बोलने की स्थिति में नहीं है. झारखंड से कुल इन तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

जानें पूरा मामला
उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में रविवार आधी रात के बाद भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. मृतकों में चार पर्यटक और 14 कर्मचारी शामिल हैं. आग में घायल छह लोग का फिलहाल गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बम्बोलिम में इलाज किया जा रहा है.