Movie prime

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा कार्यदिवस आज, हंगामे के आसार...सदन में छात्रवृत्ति पर हो सकती है डिबेट...

Jharkhand Desk: सदन में छात्रवृत्ति पर आज डिबेट करने की बात कही गई है. लेकिन ऐसा होगा यह बहुत कम ही संभावना है. वहीं, सदन के अंदर और बाहर सत्तापक्ष के एक मंत्री और विधायक की आपस में ही जुबानी जंग शुरू हो गई है...
 
झारखंड विधानसभा

Jharkhand Desk: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज यानी मंगलवार को तीसरा दिन है और आज भी सदन के अंदर और बाहर विपक्ष के विधायकों का हंगामा करने की पूरी संभावना है इसमें खासकर छात्रवृत्ति योजना, धान क्रय सहित कई मुद्दे पर एनडीए के विधायक पूरी तैयारी के साथ सरकार को घेरेंगे. हालांकि सदन में छात्रवृत्ति पर आज डिबेट करने की बात कही गई है. लेकिन ऐसा होगा यह बहुत कम ही संभावना है. वहीं, सदन के अंदर और बाहर सत्तापक्ष के एक मंत्री और विधायक की आपस में ही जुबानी जंग शुरू हो गई है.

दूसरे कार्यदिवस की कार्यवाही में सदन 12 बजे के तक स्थगित कर दी गई थी इसके बाद फिर से 12 बजे से कार्यवाही शुरू हुई जो कि अनुपूरक बजट पेश होने के बाद फिर से 9 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. विपक्षी दल और भाजपा विधायकों के जोरदार विरोध के बीच सदन में 7,721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया.

दरअसल, दुमका जिले के हंसडीहा में नव निर्मित स्वास्थ्य केंद्र के लिए खरीदे गए स्वास्थ्य उपकरणों की कुछ दिन पहले चोरी हो गई. इसमें करोड़ों रुपए का नुकसान सरकार को हुआ है. कांग्रेस विधायक दल के नेता और पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हंसडीहा स्वास्थ्य केंद्र से 25 करोड़ रुपए के उपकरणों की चोरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी इस कुछ क्यों नहीं बोलते हैं.

वहीं प्रदीप यादव की बातों पर पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हंसडीहा स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की घटना हुई है, यह सच बात है लेकिन 25 करोड़ रुपए की चोरी बात बिल्कुल झूठ है. स्वास्थ्य केंद्र में 70-80लाख रुपए के उपकरणों की चोरी हुई है. मंत्री ने कहा कि प्रदीप यादव को सदन में  झूठी बातों से बचना चाहिए. विधायक को प्रूफ करना होगा कि 25करोड़ रुपए की समान की चोरी हुई है. यदि प्रूफ नहीं कर पाए तो प्रदीप यादव को सदन में माफी मांगना होगा