पोस्टल बैलेट से शुरू हुआ मतदान...अबतक कुल 117 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
Jharkhand Desk: घाटशिला उपचुनाव को लेकर जिले के उन सरकारी कर्मचारियों जिन्हें निर्वाचन कार्य में लगाया गया है, वे महिला विश्वविद्यालय स्थित फैसिलिटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट से मतदान कर रहे हैं। 30 अक्टूबर से मतदान शुरू हो चुका है, जिसमें दो दिनों में 117 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पहले दिन 56 और दूसरे दिन 61 लोगों ने मतदान किया. मतपत्र कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार, फैसिलिटेशन सेंटर पर 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 03 और 04 नवंबर, तथा 06 से 08 नवंबर तक सरकारी पदाधिकारी/कर्मचारी, चालक-कंडक्टर, वीडियोग्राफर मतदान करेंगे. आवश्यक सेवा प्रदाता (AVES) 05 से 11 नवंबर तक और निर्वाची पदाधिकारी घाटशिला के कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी 08 से 10 नवंबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे.
वहीं, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 85+ आयु और कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता वाले मतदाताओं को पहले चरण में 02-07 नवंबर तक और दूसरे चरण में 09-10 नवंबर तक होम वोटिंग के माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया जाएगा। मतदान कर्मी मतदाताओं के घर जाकर मतदान कराएंगे.







