क्या है “पुलिसमैन ऑफ द वीक” पुरस्कार? किनको मिला पहला सम्मान पुरस्कार
Jharkhand Desk: सिमडेगा पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और उनकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह “पुलिसमैन ऑफ द वीक: सिमडेगा पुलिस” पुरस्कार की शुरुआत की है. इसके तहत प्रत्येक सप्ताह उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्त्तव्यपरायणता और सकारात्मक नैतिक सोच वाले पुलिस कर्मियों का चयन किया जाएगा.

इन कर्मियों की तस्वीर पूरे सप्ताह उनके थाना/ओपी/प्रतिष्ठान के सूचना पट पर प्रदर्शित की जाएगी. इस पहल का उद्देश्य पुलिस कर्मियों और पदाधिकारियों में अपनी ड्यूटी पूरी लगन और कुशलता के साथ करने का प्रोत्साहन देना और उनके मनोबल को बनाए रखना है.
इसी कड़ी में आज, 25 अक्टूबर 2025 को, टी0टांगर थाना में प्रतिनियुक्त साक्षर आरक्षी दशरथ यादव (आरक्षी/300) को अक्टूबर 2025 के तीसरे सप्ताह में उनके उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्त्तव्यपरायणता और सकारात्मक सोच के लिए पुलिसमैन ऑफ द वीक: सिमडेगा पुलिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अधिकारियों ने कहा कि दशरथ यादव अपने ड्यूटी कार्य को पूरी लगन और कुशलता के साथ निभाते हैं, और उनके योगदान से थाना/ओपी में कार्यकुशलता बढ़ी है. पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की पहलों से पुलिसकर्मियों मंर जिम्मेदारी और उत्साह दोनों बढ़ते हैं और वे अपने काम में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं.







