Movie prime

घर लौटी तो घर के अंदर नाबालिग बेटी की मिली लाश, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल

Jharkhand Desk: मृतका की मां और बहन शादी की हल्दी रश्म में शामिल होने पड़ोसी के यहां गईं थी. जबकि महजबी घर के बाहर ही खेल रही थी. हल्दी की रश्म के बाद जब दोनों घर लौटी तो घर के अंदर महजबी को नहीं पाया. आस-पास भी गईं लेकिन महजबी कहीं न मिली जबकि दरवाजे पर ताला लटका देखा. फिर दूसरे के छत के सहारे वे अपने मकान की छत पर पहुंचे. यहां देखा कि महजबी का शव पड़ा हुआ है.
 
CRIME NEWS

Jharkhand Desk: गिरिडीह जिले में एक छठी कक्षा की छात्रा की बॉडी उसके घर की छत पर संदिग्ध अवस्था में बरामद की गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की शिनाख्त महजबी परवीन के तौर पर की गई है. परिजनों ने शुक्रवार को शव के साथ थाना पहुंचे और हत्या की लिखित शिकायत दर्ज कराई. घटना पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह गांव से सामने आई है.

Pachamba Police Station, Giridih

घटना उस वक्त घटी जब मृतका की मां और बहन शादी की हल्दी रश्म में शामिल होने पड़ोसी के यहां गईं थी. जबकि महजबी घर के बाहर ही खेल रही थी. हल्दी की रश्म के बाद जब दोनों घर लौटी तो घर के अंदर महजबी को नहीं पाया. आस-पास भी गईं लेकिन महजबी कहीं न मिली जबकि दरवाजे पर ताला लटका देखा. फिर दूसरे के छत के सहारे वे अपने मकान की छत पर पहुंचे. यहां देखा कि महजबी का शव पड़ा हुआ है. लाश को देखते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.

घटना गुरुवार की थी. चूंकि इलियास तिसरी प्रखंड के चंदौरी का रहने वाला है और वर्तमान में दुबई में रहकर काम करता है. ऐसे में घर वाले महजबी को लेकर चंदौरी चले गए. लेकिन पूरे घटनाक्रम का अध्ययन करने के बाद इन्हें शक हुआ कि महजबी की हत्या की गईं है. ऐसे में शुक्रवार को परिजन शव के साथ थाना पहुंचे और हत्या की आशंका व्यक्त की.

घटनास्थल पर पहुंचे थानेदार, शव का पोस्टमार्टम

पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार दलबल के साथ इलियास के उस घर पर पहुंचे, जहां महजबी की लाश मिली थी. थाना प्रभारी ने जांच की और कइयों से पूछताछ भी. दूसरी तरफ मृतका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

"नाबालिग छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. आगे की कार्रवाई जारी है." - राजीव कुमार, थानाप्रभारी, पचम्बा