किस BJP उम्मीदवार को बनाया गया निशाना और क्यों? फर्जी AI IMAGE किया क्रिएट
Jharkhand Desk: घाटशिला उपचुनाव नजदीक है. 11 नवंबर को घाटशिला सीट पर चुनाव कराया जाएगा. वहीं, इसी बीच बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की AI वीडियो वायरल हो रही है. एक नवंबर (भाषा) फेसबुक पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जनित एक पोस्ट को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उक्त पोस्ट का कथित तौर पर उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन की छवि धूमिल करना था. सोरेन घाटशिला (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए 11 नवंबर को होने वाला उपचुनाव में एक उम्मीदवार हैं.

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सोरेन के मतदान एजेंट दीपक कुमार महतो के बयान पर भारतीय न्याय संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी सह एसडीएम सुनील चंद्रा के निर्देश पर सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सह मजिस्ट्रेट किरण सोरेन ने एक मामला दर्ज कराया. घाटशिला थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
मजिस्ट्रेट सोरेन ने बताया कि 26 अक्टूबर को अपलोड की गई एआई-जनित पोस्ट में बाबूलाल सोरेन की तस्वीर के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई थी, जो आदर्श आचार संहिता और आईटी अधिनियम का उल्लंघन है. बाबू लाल सोरेन भाजपा विधायक एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे हैं. घाटशिला सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के 15 अगस्त को निधन के बाद खाली हुई थी. भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बाबूलाल सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि झामुमो नीत ‘इंडिया’ गठबंधन ने झामुमो के दिवंगत नेता के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को उम्मीदवार बनाया है.







