Movie prime

झारखंड में एक महीने पहले ठंड की शुरुआत...सुबह और रात में बढ़ी, गुमला का तापमान पहुंचा 15 डिग्री, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather Update: इस बार झारखंड में हाड़ जमाने वाली सर्दी पड़ सकती है. क्योंकि, इस बार हिमालय में जमकर बर्फबारी होगी. इसका असर झारखंड पर भी दिखेगा. झारखंड में अमूमन 15 नवंबर से सर्दी पड़ती है.
 
JARKHAND WEATHER

Jharkhand Weather Update: इस बार झारखंड में हाड़ जमाने वाली सर्दी पड़ सकती है. क्योंकि, इस बार हिमालय में जमकर बर्फबारी होगी. इसका असर झारखंड पर भी दिखेगा. झारखंड में अमूमन 15 नवंबर से सर्दी पड़ती है. लेकिन इस बार मानसून की वापसी के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन ढलते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

रांची समेत हजारीबाग, देवघर, पाकुड़ व दुमका जैसे जिलों में मौसम बदल गया है. यहां सुबह में अच्छी खासी ठंडी हवा, दोपहर में धूप और शाम में गुलाबी ठंड देखने को मिल रही है. ऐसे मौसम को देखकर कहा जा सकता है कि अब मॉनसून पूरी तरह से झारखंड से लौट चुका है. यहां आने वाले 5 दिनों तक भी मौसम में कोई भी बड़ी हलचल देखने को नहीं मिलने की संभावना है.

Gumla में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है जबकिअधिकतम तापमान 19.5 डिग्री तक जा सकता है. दिन भर में औसतन पारा 19.4 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा, हवा की गति NNW 8.8 km/h के आसपास रहेगी. हवा 14.3 km/h की स्पीड के साथ लगभग 19.4 डिग्री पर चलेगी.

GUMLA WEATHER

एकदम साफ रहेगा मौसम
इस बार का मौसम देखकर लग रहा है कि दिवाली और छठ एकदम साफ मौसम में लोग मनायेंगे. खासतौर पर दिवाली की बात की जाए, तो जो केवल दो दिन के बाद ही है. ऐसे में दिवाली के दिन भी मौसम एकदम साफ रहने की पूरी संभावना है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार, धनतेरस, छोटी दीवाली और बड़ी दिवाली तीनों ही त्यौहार लोग आराम से मना सकते हैं.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़ा शुक्रवार का है 

STATISTICS

गुमला का तापमान पहुंचा 15 डिग्री
पिछले 24 घंटे में गुमला का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक चला गया. यही हाल लातेहार का भी रहा. वहीं, हजारीबाग पाकुड़ जैसे जिले में भी 17 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रहा. ऐसे में मौसम केंद्र के अनुसार अब शाम 6:00 बजे के बाद चलने वाली ठंडी हवा से थोड़ा सतर्क रहना होगा. लोग कई बार इसको हल्के में ले लेते हैं, लेकिन, यही लापरवाही ठंड लगने का कारण बन जाती है.