इस घटना को सुन रूह कांप उठेगी आपकी...केवल 2 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत
Jharkhand Desk: धनबाद के गोविंदपुर बाजार स्थित जीटी रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो वर्षीय मासूम कृषा साहा की मौत हो गयी. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. मृत बच्ची गोविंदपुर बाजार निवासी व्यवसायी कृष्णा साहा के पुत्र अंकित साहा की एकलौती संतान थी. बताया गया कि सोमवार सुबह अंकित अपनी बेटी कृषा को लेकर दूध लाने निकले थे. दूध लेकर लौटने के दौरान विलेज रोड क्रॉसिंग के पास वे सड़क पार कर ही रहे थे कि दिल्ली लेन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार (जेएच 01 एफए 8567) ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया.

पिछला चक्का बच्ची के सिर पर चढ़ा
कार की पिछला चक्का बच्ची के सिर पर चढ़ गया. हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पिता अंकित बाल-बाल बच गये. हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और घायल बच्ची को सबसे पहले गोविंदपुर में स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां से असर्फी अस्पताल और फिर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.







