पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती आज, PM मोदी और CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

महान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की आज जयंती हैं. वहीं जगजीवन राम की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, उनके उल्लेखनीय योगदान को देश हमेशा याद रखेगा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश ने भी सर्कुलर रोड, अणे मार्ग एवं कौटिल्य मार्ग के चौराहे पर अवस्थित स्व० जगजीवन राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. हमारा देश हमेशा उनके उल्लेखनीय योगदान को याद रखेगा चाहे वह स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हो या आजादी के बाद. उनके प्रशासनिक कौशल और गरीबों के लिए चिंता के लिए उनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की गई.
बता दे बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल, 1908 को बिहार में हुआ था. वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तथा इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री पद पर सेवाएं दी थीं. वह आपातकाल लगाने का विरोध करते हुए कांग्रेस से अलग हो गए थे और फिर जनता पार्टी की सरकार में उप प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. वह 1977–79 तक भारत के उप प्रधानमंत्री रहे.

इतना ही नहीं जगजीवन राम एक राष्ट्रीय नेता होने के साथ एक सामाजिक न्याय के योद्धा और दलितों के विकास के लिए आवाज उठाने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने आरा के एक स्कूल से पढ़ाई की. अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान जगजीवन राम ने दलितों के साथ होने वाले भेदभाव की पीढ़ा देखी. जिसके बाद उन्होंने इन सामाजिक भेदभाव का पुरजोर तरीके से विरोध किया और अपनी बात मनवाई. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जगजीवन 1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. वह 1936 से 1986 तक लगातार 40 वर्षों तक संसद के सदस्य रहे, जो एक विश्व रिकॉर्ड है.