G20 को लेकर पटना से दिल्ली जाने वाली 10 फ्लाइट कैंसिल, ट्रेनों के भी बदले गए रुट
G20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पटना से दिल्ली जाने वाली 10 उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट 9, 10 और 11 सितंबर को भी सस्पेंड कर दिया है. विस्तारा एयरलाइन की उड़ानें यूके 716 और यूके 718 क्रमशः 10 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी.
सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन ऑपरेटर्स ने यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल किए जाने की सूचना पहले ही दे दी है. कुछ यात्रियों को इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर जैसी अन्य उड़ानों के साथ एडजस्ट किया गया है. इसलिए ये उड़ानें निर्धारित समय पर हैं.
फ्लाइट्स के अलावा भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार जाने वाली कुछ ट्रेनों के डेस्टिनेशन में भी बदलाव किया है. राजेंद्रनगर (पटना)- नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शनिवार (9 सितंबर) को आनंद विहार टर्मिनल पहुंची और रविवार (10 सितंबर) को इस स्टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन का ओरिजिनल डेस्टीनेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है. इसी तरह, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाय आनंद विहार टर्मिनल तक पहुंचेगी. इन ट्रेनों के अलावा, पटना तेजस राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी, मगध एक्सप्रेस, क्लोन स्पेशल और महाबोधि एक्सप्रेस जैसी कई अन्य ट्रेनों का गाजियाबाद और साहिबाबाद रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा.
बता दें कि नई दिल्ली में चल रहे G20 समिट के चलते राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारत इस साल G20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है. यह सम्मेलन 9 और 10 सितंबर तक चलेगा. प्रगति मैदान के भारत मंडपम में इसका आयोजन हो रहा है, जहां दुनियाभर के कई राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई शक्तिशाली नेता मौजूद हैं. इस खास आयोजन के लिए भारत मंडपम को भी बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.