Movie prime

नए संसद भवन की छत पर 20 फीट ऊंचा लगा अशोक स्तंभ, PM मोदी ने किया अनावरण

 
nEWS hAAT

नए संसद भवन का काम तेजी से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माणकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण भी किया. वैसे बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी मौजूद थे. 

आपको बता दें जिस अशोक स्तंभ चिन्ह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया है. उसका वजन 9500 किलोग्राम है जो कांस्य से बनाया गया है. इसके सपोर्ट के लिए करीब 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है. वैसे बता दें नए संसद भवन की छत पर लगने वाले अशोक स्तंभ चिन्ह को आठ चरणों की प्रक्रिया के बाद तैयार किया गया है. नए संसद भवन के निर्माण पर 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो सकता है. 

PM मोदी ने नए संसद भवन की छत पर लगने वाले राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया.