हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 23 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश से डराने वाली खबर आई है. यहां बिलासपुर के 23 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये बच्चे बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल के छात्र हैं. सभी पॉजिटिव बच्चों को होम आइसोलेट किया गया है. प्राथमिक पाठशाला के 70 बच्चों के भी कोरोना सैंपल लिए गए हैं अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. वैसे नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना एक्टिव केसों का आंकड़ा 30 हो गया है.
आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी रूटीन प्रक्रिया के तहत स्कूलों में जाकर छात्रों व अध्यापकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया था. इसके मद्देनजर राजकीय हाई स्कूल में 117 छात्रों व अध्यापकों का कोविड टेस्ट किया गया. इसमें से छठी से दसवीं क्लास के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर परवीन कुमार ने स्कूल परिसर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट करने के आदेश दिया गया.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/pm-modi-gave-a-gift-of-2100-crores-to-varanasi/cid6092371.htm







