Movie prime

मुंबई में एक शख्स ने श्मशान घाट में मनाया अपना जन्मदिन, इस आयोजन में 100 से अधिक लोग हुए शामिल

 

जन्मदिन के मौके पर लोग क्या करते है? केक काटते है, कही घूमने जाते है या एकदम एकांत में रहते है. मगर महाराष्ट्र में एक शख्स गौतम रतन मोरे ने अपना जन्मदिन इस तरीके से मनाया की हर कोई उसे सुनकर हैरान है.  दरअसल रतन मोरे ने अपना बर्थडे घर में नहीं, बल्कि श्मशान घाट पर केक काटकर मनाया है.  रतन मोरे ने 19 नवंबर को मोहने श्मशान घाट में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया, जहां मेहमानों को केक के अलावा बिरयानी परोसी गई. यहां एक बात जो और भी हैरान करती है वह यह है कि इस अजीब आयोजन में 100 से अधिक लोग अपने घर की महिलाओं और बच्चों को लेकर पहुंचे. 

India's mass Covid-19 cremations must be witnessed by the world - Vox

आपको बता दें सोशल मीडिया पर इस पार्टी का एक वीडियो बुधवार को सामने आया, जिसमें लोग जन्मदिन का जश्न मनाते दिख रहे हैं. मोरे ने इस मौके पर मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत सिंधुताई सपकाल और दिवंगत नरेंद्र दाभोलकर से प्रेरणा मिली, जिन्होंने काले जादू और अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि वह लोगों को यह संदेश भी देना चाहते थे कि भूत-प्रेत कुछ नहीं होते. मोरे ने बताया कि उनके जन्मदिन समारोह में 40 महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक मेहमान शामिल हुए.

After grief, exorbitant rates at UP cremation grounds worsen Covid horror  for families - India Today