Movie prime

बकरीद के अवसर पर ताजमहल में सभी पर्यटकों को मिलेगी फ्री एंट्री

Report: Tamanna Ranjan 

 

इस्लामी धर्म में ईद-उल-अजहा (बकरीद) एक बहुत प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. इस साल 10 जुलाई को यानी कल बकरीद मनाया जाएगा. वहीं अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया की बकरीद के अवसर पर ताजमहल में तीन घंटे तक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. इस सुविधा का लाभ देशी-विदेशी सभी लोग उठा सकेंगे.

Taj Mahal | Definition, Story, Site, History, & Facts | Britannica

आपको बता दें कि बकरीद पर ताजमहल में विशेष नमाज अदा की जाती है राजकुमार पटेल ने शनिवार को बताया कि यह सुविधा सुबह 7 से 10 बजे तक रहेगी. बकरीद को देखते हुए ताजमहल में नमाज के दौरान सैलानियों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. इस दौरान नमाजियों के साथ सभी पर्यटकों को भी निशुल्क प्रवेश मिलेगा. बता दें ईद और बकरीद की नमाज के समय ताजमहल में प्रवेश का कोई टिकट नहीं लगता है. इस दौरान पर्यटकों को भी निशुल्क प्रवेश मिलता है. 

AP guidelines for Bakrid: No namaz at Eidgah, prayers with only 50% crowd  at Masjids and others