Movie prime

पंजाब में AAP के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर CBI की रेड

 

पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर सीबीआई ने रेड मारी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने 40 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की है. इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार सीबीआई को अब तक 94 ब्लैंक चेक मिले हैं. इसके अलावा कई आधार कार्ड भी मिले हैं. फिलहाल, छापेमारी जारी है. 

पंजाब में आप विधायक जसवंत सिंह के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, 94 ब्लैंक चेक समेत कई आधार कार्ड मिले

आपको बता दें कि बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने पंजाब में गज्जन माजरा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि अमरगढ़ विधायक के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेर कोटला इलाके में तलाशी ली गई. मलेर कोटला में गज्जन माजरा का पैतृक घर है. वहीं सीबीआई अधिकारियों ने बताया है कि आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Bhupendra-Yadav-removed-from-the-post-of-BJP-in-charge-of/cid7345721.htm