Movie prime

कांग्रेस का महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल गांधी हिरासत में लिए गए

 
RAHUL GANDHI

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसको लेकर कांग्रेस सांसदों ने प्रदर्शन भी किया. सोनिया गांधी समेत तमाम कांग्रेसी सांसद आज सदन में काले कपड़े पहनकर आए. इतना ही नहीं राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया और राहुल गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कांग्रेस को इस मार्च की अनुमति नहीं दी थी. इस इलाके में धारा 144 लागू है. 

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ED ने की पूछताछ, पूछे गए ये सवाल

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, हम राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया. पुलिस का कहना है कि इस इलाके में धारा 144 लागू है. यहां विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. कांग्रेस सांसदों ने खुद को गिरफ्तार करने की मांग की है.