Movie prime

कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, तीव्रता 3.4

 

कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्नाटक के हासन जिले और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि कोडागू जिले में सोमवरपेट के निकट कई गांवों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

Earthquake Today: 7.0 magnitude quake hits Turkey and Greece; panic  stricken people rush outdoors as some buildings collapse | Zee Business

जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र हासन जिले के होलेनरसीपुरा तालुक में नागरनहल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत मलूगनहल्ली गांव था. भूकंप के झटके 40-50 किलोमीटर के दायरे तक महसूस किये गए. वैसे भूकंप से किसी के हताहत की खबर नहीं है. 

वैसे बुधवार को अफगानिस्तान में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इतना ही नहीं भूकंप में करीब 1,000 लोगों की मौत हो गई और 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए. वैसे देश में दशकों में आया यह सर्वाधिक विनाशकारी भूकंप है. वहीं, अधिकारियों ने आशंका जताई कि मृतक संख्या और बढ़ सकती है.

Afghanistan hit by deadliest earthquake in 20 years | Earthquakes News | Al  Jazeera