Movie prime

अग्निवीर योजना में केंद्र सरकार ने किया बड़ा बदलाव

 

केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना का ऐलान करने के महज तीन दिनों के अंदर इसमें बड़ा बदलाव किया है। इस योजना के तहत युवाओं की एंट्री भारतीय सेना में 4 वर्ष के लिए होनी है। ऐसे में बताया गया था कि साढ़े सत्रह (17.5) साल से एक्किस (21) साल तक के युवा इस स्कीम से अग्निवीर बन सकेंगे। 

अब सरकार 23 साल उम्र तक के युवाओं को राहत देने जा रही है। दरअसल केंद्र सरकार ने उम्र सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है। इस सिलसिले में सरकार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इस विज्ञप्ति के अनुसार अब साढ़े 17 साल से 23 साल तक के युवा अग्निवीर बन सकेंगे। इससे पहले यह उम्र सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष तक की थी। हालांकि यह सिर्फ इस वर्ष के लिए है। साल 2023 से 21 वर्ष पार चुके युवाओं को राहत नहीं मिलेगी। 

सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसका कारण भी बताया गया है। कहा गया है कि 2 वर्ष से बहाली प्रक्रिया बाधित रहने कि वजह से यह राहत दी जा रही है। उम्र सीमा में यह राहत सिर्फ इस सत्र के लिए है।