हिना शहाब ने दिया राजद को बड़ा झटका, बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी ने कहा – पार्टी में नहीं हूं
दिवंगत लोकसभा सदस्य बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने रविवार को लालू यादव की पार्टी राजद बड़ा झटका दिया. सीवान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिना शहाब ने कहा कि वे फिलहाल किसी भी पार्टी में नहीं हैं.सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना को लेकर पिछले लम्बे अरसे से राजद से अलग थलग होने की बात कही जा रही थी. इसी को लेकर अब हिना का बड़ा बयान सामने आया है.
हिना शहाब से जब पूछा गया कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि अब उन्हें आरजेडी में नहीं रहना चाहिए. मीडिया के इस सवाल पर हिना शहाब ने बयान देते हुए कहा कि पार्टी की जहां तक बात है तो अभी हम बिल्कुल न्यूट्रल हैं. फिलहाल हम किसी पार्टी में नहीं हैं. अभी हम घर में बैठे हैं तो इसको क्या कहा जाएगा.
हिना शहाब ने यह भी कहा कि अपने समर्थकों की मांग पर वे पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हैं. राज्य का दौरा करने के बाद ही वे कोई फैसला लेंगी. दरअसल, आरजेडी की नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा भेजे जाने की मांग हो रही थी. लेकिन पिछले दिनों जब बिहार से राज्यसभा के लिए राजद ने उम्मीदवारों की घोषणा की तो हिना को टिकट नहीं दिया.
इसे लेकर भी उनकी राजद से नाराजगी की बातें कही जा रही थी. यहां तक कि जब हिना को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया गया तो इससे नाराज समर्थकों ने सीवान में हुई एक बैठक के दौरान लालू यादव के खिलाफ नारेबाजी भी थी. वहीं अब एक बार फिर से हिना का बड़ा बयान आया है और उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह किसी पार्टी में नहीं हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि हिना शहाब राजद को अगर छोड़ती हैं तो किसके साथ जा सकती हैं?
यह सवाल बार-बार उनके समर्थकों के भी मन मे आ रहा है. चर्चा है कि हिना शहाब राजद को छोड़ कर सीएम नीतीश कुमार के साथ जा सकती है. क्योंकि शहाबुद्दीन या हिना आज तक सेक्युलरिज्म की राजनीति किये हैं और वो नहीं चाहते कि ओवैसी वाली मुहर परिवार पर लगे. हाल ही में जदयू के चर्चित पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने हिना शहाब को जदयू में शामिल होने का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि हिना शहाब के साथ अन्याय हुआ.
बहरहाल हिना अगर राजद को छोड़ती हैं तो बड़ा नुकसान पार्टी को हो सकता है. कुछ लोग हिना के नीतीश के साथ जाने की बात कर रहे हैं तो कुछ नई पार्टी बनाने की. लेकिन हिना शहाब क्या कदम उठाएंगी लोगो की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं.







