Movie prime

अनोखे तरीके से चोरों ने कर दिया बड़े 'माल' पर हाथ साफ़, सन्हा दर्ज

 

रांची के हेहल स्थित नवनिर्मित एनक्लेव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. इस घटना में बिल्डिंग निर्माण सामग्रियों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. चोरी करने का तरीका बहुत ही नायाब है. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया और फिर इसके तार भी काट डाले. वैसे पहले भी चोरों ने कुछ इसी तरीके से यहां से चोरी की थी. उस वक्त भी पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई थी मगर समुचित कार्यवाही नहीं की गई जिस वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा और फिर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.

वहीं इस घटना को लेकर पंडरा ओपी में सन्हा दर्ज करवाया गया है. यह सन्हा श्री कृष्णा सिटी होम प्राइवेट लिमिटेड में बतौर साइट सुपरवाइजर कार्यरत ललन कुमार सिंह ने करवाया है. इसमें उन्होंने कहा है कि 19 जनवरी 2023 को रात्रि 9:00 बजे वो वहां मौजूद थे. इसके बाद वह वहां से चले गए. वहीं अगली सुबह जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है जिसके बाद उन्होंने इस मामले में गार्ड से पूछताछ की लेकिन गार्ड को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. वहीं ललन कुमार सिंह ने पंडरा ओपी पुलिस से आग्रह किया है कि संबंधित गार्ड से पूछताछ करें और उससे पूछे कि ऑफिस का ताला कैसे टूट गया और सामानों की चोरी कैसे हो गई.  

SANHA

News Hub