Movie prime

क्षमा बिंदु ने किया भारत का पहला एकल विवाह, काफी विरोध का उसे करना पड़ा सामना

 
News haat

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली लड़की क्षमा बिंदु ने आखिरकार दुल्हन बन कर खुद से शादी करने का सपना पूरा कर ही लिया। क्षमा ने बुधवार को खुद से अपनी मांग में सिंदूर भर के विवाह के सारे रीती रिवाजों को संपन्न किया. खबर मिली थी कि क्षमा 11 जून को शादी करने वाली थी, लेकिन इस अनोखी शादी में कोई विवाद न हो, इसलिए उन्होंने तय तारीख से 3 दिन पहले ही खुद से शादी कर ली.

news haat

बता दें कि क्षमा बिंदु के एकल विवाह यानि की खुद से शादी करने के वादे के बाद से कई तरह के विवाद उठने लगे थे. लोगों का कहना था कि हिंदू धर्म में इस तरह के विवाह का प्रावधान नहीं है। क्षमा मंदिर में शादी करने वाली थी लेकिन उन्हें वडोदरा की पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने मंदिर में एकल विवाह न करने की चेतावनी दी थी. सुनीता शुक्ला का कहना था कि क्षमा मंदिर में इस तरह के विवाह नहीं कर सकती हैं. पूर्व डिप्टी मेयर ने ये भी कहा था कि भारतीय विवाह  पद्धति में ऐसे विवाह को मान्यता नहीं है. यह एक विदेशी वेब सीरिज से प्रेरित कदम है. शुक्ला का कहना है कि एकल शादियों का चलन बढ़ने से हिंदुओं की आबादी कम होगी.

news haat

वहीं बात करें क्षमा की तो गुजरात की क्षमा बिंदु ने बुधवार को वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में रीति रिवाजों के साथ खुद से शादी की। इस शादी में न तो कोई दूल्हा था और न ही कोई पंडित. लेकिन उनकी शादी में उनके रिश्तेदार और उनकी सहेलिया मौजूद थी। शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, जिसके बाद क्षमा ने खुद के साथ फेरे लिए और वैवाहिक बंधन में बंध गईं. इसके साथ ही ये विवाह भारत का पहला एकल विवाह बन गया. फ़िलहाल क्षमा बिंदु अब दो सप्ताह के लिए हनीमून पर गोवा निकलने वाली है.