ममता बनर्जी अपनी चार-दिवसीय यात्रा पर पहुंची दिल्ली, आज PM मोदी और राष्ट्रपति मूर्मू से करेंगी मुलाकात
Fri, 5 Aug 2022

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी चार-दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचीं. ममता बनर्जी शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूऔर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. जानकारी के अनुसार ममता शाम 4:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी और शाम 6 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से मुलाकात करेंगी. ममता दिल्ली मुख्यतः नीति आयोग के सत्र में हिस्सा लेने के लिए आई हैं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सात अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इसमें ममता भाग लेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि पीएम मोदी के साथ बैठक में ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के जीएसटी बकाये पर चर्चा कर सकती हैं.