महाराष्ट्र में बकरीद पर न हो गोहत्या, स्पीकर नार्वेकर ने डीजीपी को लिखा पत्र
Report: Sakshi
Sat, 9 Jul 2022

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने 10 जुलाई को बकरीद के मौके पर राज्य में गोवध नहीं होने देने की मांग की है. नार्वेकर ने महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ को इस बारे में पत्र लिखा है. स्पीकर ने डीजीपी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि महाराष्ट्र में बकरीद के मौके पर कहीं भी गोवध न हो पाए. महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती भाजपा-शिवसेना सरकार ने गोवध पर प्रतिबंध लगाया था. गौ मांस बेचने वाले और रखने वाले को पांच साल तक की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माना हो सकता है.
बता दें, इससे पहले असम से लोकसभा सदस्य और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने मुस्लिमों से अपील की थी कि वे ईद के मौके पर गायों का वध न करें. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज गाय की पूजा करता है, इसलिए इसकी बलि नहीं दी जाना चाहिए.