अग्निपथ योजना को लेकर तेलंगाना में भारी बवाल, एक की मौत, 13 घायल
Fri, 17 Jun 2022

अग्निपथ योजना को लेकर लगातार उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. प्रदर्शन के तीसरे दिन आज सुबह से ही बिहार के सभी जिलों में छात्र उग्र आंदोलन करते नजर आ रहे हैं. रेलवे के बाद अब प्रदर्शनकारी छात्र सड़क पर भी उतर गए हैं. यहीं नहीं 'अग्निपथ' के खिलाफ बिहार, यूपी, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली -एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कल दिन भर प्रदर्शन और उपद्रव होता रहा. वहीं आज ये उपद्रव तेलंगाना में भी देखने है. इतना ही नहीं ये प्रदर्शन अब जानलेवा हो गए हैं. जी हां तेलंगाना के सिकंदराबाद में आज भारी बवाल हुआ. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं.